Hindi

हिमांशी-आसिम ही नहीं, इन सेलेब्स का भी धर्म की वजह से टूटा था रिश्ता

Hindi

गौहर खान-कुशाल टंडन

गौहर खान और कुशाल टंडन ने धर्म की वजह से एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

शीजान खान-तुनीषा शर्मा

शीजान खान और तुनीषा शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन धार्मिक वजह से उन्होंने ब्रेकअप किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

फलक नाज

फलक नाज ने खुलासा किया था कि उन्होंने धर्म की वजह से अपना 4 साल का रिश्ता खत्म कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मधुबाला-प्रेमनाथ

मधुबाला और प्रेमनाथ का रिश्ता भी हिंदू-मुस्लिम की वजह से नहीं चल पाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिमांशी खुराना-आसिम रियाज

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने ब्रेकअप कर लिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने धर्म की वजह से यह रिश्ता खत्म किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस के घर में हुआ था हिमांशी-आसिम को प्यार

हिमांशी-आसिम बिग बॉस के घर में मिले थे और दोनों को प्यार हो गया था। हिंमांशी ने आसिम के लिए अपने 9 साल पुराने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था।

Image credits: Social Media

Spoiler: इस वजह से Bigg Boss 17 से बाहर हो सकती हैं ईशा मालवीय

BB17 Spoiler: विक्की जैन ने ऐसे भोंका अंकिता लोखंडे की पीठ में छुरा

GHKKPM के 4 Twist: इस वजह से ईशान को करनी पड़ेगी सवि से शादी

YRKKH Maha Twist: शो में इस अहम शख्स की हुई मौत