Hindi

YRKKH Maha Twist: शो में इस अहम शख्स की हुई मौत

Hindi

जिंदगी-मौत से जूझ रही अक्षरा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा जिंदगी-मौत से जूझ रही है। इस वजह से वो अभिरा की शादी करवाना चाह रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉस्पिटल में हुई अभीरा की शादी

वहीं अक्षरा के कहने पर अरमान, अभीरा हॉस्पिटल में शादी कर लेते हैं। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान रह जाता है। दूसरी तरह रूही भी रोहित से शादी कर लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही ने की इससे शादी

इसके बाद रूही अपने परनाना मनीष के गले लगती है और दोनों इमोशनल हो जाते हैं। दूसरी तरफ अभीरा और अरमान भी अक्षरा का आर्शीवाद लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे हुई अक्षरा की मौत

अक्षरा को अपने आखिरी पलों में अभिनव की याद आएगी और तभी एकदम से उसकी सांसे रुक जाती हैं। अक्षरा के मरते ही अभीरा के होश उड़ जाते हैं, उधर मनीष को भी अजीब सी घबराहट होने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा का हुआ बुरा हाल

अक्षरा की मौत से अभीरा का बुरा हाल हो जाता है और वो फूट-फूट कर रोने लगती है। इसके बाद वो दोनों अक्षरा का अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान के घर पहुंची अभीरा

रूही की विदाई हो जाएगी, लेकिन उसके गृह प्रवेश में अनहोनी हो जाएगी, जिसके बाद सारे घरवाले परेशान हो जाते हैं। वहीं अरमान भी अभीरा के साथ अपने घर आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा खास?

वहीं रूही को अपने ही घर में रोहित की बीवी के तौर पर देखकर अरमान शॉक रह जाएगा। अब शो में आने वाले दिनों में अभीरा-अरमान का रिश्ता क्या मोड़ लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler: इस शख्स ने किया अनुपमा से छोटी अनु को दूर

TMKOC के अलावा जानिए किन TV शोज को करना पड़ा बायकॉट ट्रेंड का सामना

Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

अमिताभ बच्चन ने बच्चों को नहीं करने दिया यह काम, KBC में किया खुलासा