अमिताभ बच्चन ने बच्चों को नहीं करने दिया यह काम, KBC में किया खुलासा
TV Dec 05 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
KBC होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ ने अपने बच्चों श्वेता और अभिषेक के बारे में बात की।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा सवाल
दरअसल शो के कंटेस्टेंट आकाश पाटीदार से बिग बी ने उनकी बकेट लिस्ट के बारे में बात की। ऐसे में आकाश ने बिग बी से कहा कि वो अपनी मां को उन्हें स्काईडाइविंग करने देने के लिए मनाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
कंटेस्टेंट ने कही यह बात
आकाश ने कहा, 'मैं स्काई डाइविंग के लिए जाना चाहता था, जब मैं कनाडा में था, तो मेरे पास यह मौका भी था, लेकिन मेरी मां ने इसकी इजाजत नहीं दी।'
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ ने किया इसका सपोर्ट
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने आकाश की मां का सपोर्ट करते हुए कहा, 'अगली बार जब वह आपके पास इजाजत मांगने आएं, तो उन्हें न दें।'
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ ने नहीं दी बच्चों को इस चीज की इजाजत
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, 'मैं भी एक पिता हूं और जब मेरे बच्चे अभिषेक और श्वेता इसके लिए मेरे पास आए, तो मैंने भी इजाजत नहीं दी। यह बहुत डरावना और जोखिम भरा है।'
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से डरे रहते हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ कहते हैं, 'मैं इसके बारे में हमेशा डरा रहता हूं। वे मुझे बताते हैं कि पैराशूट ना खुले, इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है। जानबूझकर के जोखिम थोड़ी ना लेना है?'
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन ने दी कंटेस्टेंट को नसीहत
फिर अमिताभ बच्चन ने आकाश से कहा, 'अगर आपको कूदने का इतना ही शौक है तो समंदर में कूद जाओ और मछलियों का शिकार करो। आसमान की ओर क्यों जाना?'