Hindi

इस वजह से बंद होने वाला है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai?

Hindi

15 साल पहले शुरू हुआ था YRKKH

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को शुरू हुए 15 साल हो गए हैं, लेकिन अब शो की गिरती हुई TRP देखकर खबरे हैं कि मेकर्स इस शो को जल्द ही बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

TRP चार्ट से बाहर हुआ YRKKH

दरअसल बीते हफ्ते सामने आई TRP रिपोर्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 10 टॉप से बाहर था, जिसके बाद चैनल ने इस शो के मेकर्स को एक नोटिस जारी किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

YRKKH के मेकर्स को मिला नोटिस

इस नोटिस के जरिए मेकर्स को TRP उठाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। अगर मेकर्स ऐसा नहीं कर पाए, तो उन्हें इस सीरियल को साल 2024 की शुरुआत तक बंद करना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या नए शो का होने वाला है ऐलान

इस खबर के आते ही फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो की जगह नए सीरियल का ऐलान जल्द हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से गिर रही है शो की TRP

बता दें शो की अभिमन्यु के जाने के बाद से TRP गिर रही है। इस समय शो में 15 साल का जनरेशन लीप लिया गया है। हालांकि इस लीप के बाद भी शो की TRP लगातार गिर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह हो रहा खास

फिलहाल इस शो में इस वक्त अरमान, रुही और अभिरा का लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है, जो की लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 3 Twists: सवि को छोड़ इस लड़की से शादी करेगा ईशान?

Spoiler Alert: छोटी अनु की इस हरकत की वजह से Anupamaa का हुआ बुरा हाल

विक्की की इस हरकत के कारण Bigg Boss में अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल

CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का निधन, कभी इस हाल में देख चौंके थे लोग