Hindi

GHKKPM के 3 Twists: सवि को छोड़ इस लड़की से शादी करेगा ईशान?

Hindi

रीवा ने लिया यह फैसला

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, रीवा को माफ नहीं कर रहा है। ऐसे में वो फैसल करती है कि वो ईशान से बात करके ही रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा ने मांगी सवि से मदद

इसके बाद रीवा, ईशान के कॉलेज में घुसने की प्लानिंग करेगी। ऐसे में वो सवि से मदद मांगेगी। सवि अपनी दोस्त की स्कूटी लेकर कॉलेज में जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि ने ऐसे की रीवा की मदद

वहीं रीवा अपना चेहरा छिपाकर सवि के साथ कॉलेज में जाएगी। ऐसे में सवि की वजह से सिक्योरिटी को नहीं पता चलेगा कि रीवा कॉलेज में चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस चीज के लिए तैयार हुआ ईशान

अब कहा जा रहा है कि जल्द ही ईशान रीवा को माफ करने के लिए तैयार हो जाएगा। माफी मिलते ही रीवा, ईशान के साथ शादी के सपने देखना शुरू कर देगी। वहीं ईशान भी इस शादी के लिए राजी हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की होगी सवि की जिंदगी में वापसी

दूसरी तरफ सवि को भी ईशान से प्यार का एहसास होगा, लेकिन रीवा की वजह से वो कुछ बोल नहीं पाएगी। वहीं समृद्ध भी सवि की जिंदगी में वापसी करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

समृद्ध ने चली यह चाल

समृद्ध, सवि और उसके पूरे परिवार को किडनैप कर लेगा। समृद्ध, सवि से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा। अब देखना खास होगा कि क्या ईशान, सवि को छोड़ रीवा से शादी करेगा या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने की ईशा से की बेइज्जती

दूसरी तरफ शांतनु को पता चलता है कि किस तरह से सुरेखा ने ईशा की बेइज्जती की थी। इस वजह से उसकी यशवंत से बहस हो जाएगी।

Image credits: Social Media

Spoiler Alert: छोटी अनु की इस हरकत की वजह से Anupamaa का हुआ बुरा हाल

विक्की की इस हरकत के कारण Bigg Boss में अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल

CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का निधन, कभी इस हाल में देख चौंके थे लोग

CID इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की टीम के 9 मेंबर, 6 कर चुके फिल्मों में काम