विक्की की इस हरकत के कारण Bigg Boss में अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल
TV Dec 05 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अंकिता-विक्की की होगी लड़ाई
'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच जमकर कहा सुनी होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की पर भड़कीं अंकिता
दरअसल विक्की ने कुछ समय पहले अंकिता से शादी को इंवेस्टमेंट बताया था। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में अंकिता इस बात को लेकर विक्की पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने विक्की को सुनाई खरी खोटी
अंकिता ने अपनी शादी को इंवेस्टमेंट कहने के लिए विक्की जैन पर भड़ास निकाली और कहा, 'मुझे पता था कि ये टॉपिक उठाया जाएगा, लेकिन तू समझ नहीं रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने कही यह बात
अंकिता ने आगे कहा, 'बाहर जो हो रहा है वो यह है कि लोग मुझे इंवेस्टमेंट समझ रहे हैं।' इस पर विक्की ने कहा, 'मैं इसका क्रेडिट डेस्टिनी को नहीं देना चाहता हूं।'
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की ने अंकिता को दिया यह जवाब
विक्की ने आगे कहा, 'मैं इसका सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत को दूंगा। मैं सुबह से शाम तक जो करता हूं, जो रेवेन्यू कमाता हूं वो सब मेरी मेहनत है डेस्टिनी नहीं।'
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता हुईं इमोशनल
इस पर अंकिता कहती हैं, 'विक्की मैं तुमसे पूछ रही थी कि मुझसे मिलना एक इन्वेस्टमेंट है, ईशा के सामने तुम कहते रहे थे 'हां मेरा इन्वेस्टमेंट था। ये इन्वेस्टमेंट कैसे हो सकता है?'
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की और अंकिता की हुई तू-तू मैं-मैं
अंकिता ने आगे कहा, 'मुझसे मिलना किस्मत है, दिल का कनेक्शन है।' इस पर विक्की ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'मैं भाग्य में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करता।'
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अंकिता और विक्की की इस बहस के बाद देखना खास होगा कि दोनों शो में अपना खेल कैसे खेलते हैं। आपको बता दें ये जोड़ी हमेशा से कपल गोल सेट करती रही, लेकिन शो में इनकी असलियत सामने आ गई।