Spoiler Alert: छोटी अनु की इस हरकत की वजह से Anupamaa का हुआ बुरा हाल
TV Dec 05 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में होगा यह ड्रामा
अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी के साथ-साथ छोटी अनु भी अनुपमा से बदतमीजी करती है और उसे आंख दिखाने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
पकड़ी गई छोटी अनु की चोरी
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के घर पर छोटी अनु की शिकायत करने कुछ लोग आएंगे। फिर अनुपमा को पता चलेगा कि छोटी अनु स्कूल में बच्चों को परेशान करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने मांगी माफी
इस दौरान मालती देवी, छोटी अनु की साइड लेने की कोशिश करेगी। वहीं अनुपमा भी चीजों को संभाल लेगी और उस बच्चे के पेरेंट्स से माफी मांगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई हैरान
इसके बाद अनुज और अनुपमा अपनी बेटी छोटी अनु को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन छोटी अनु अपनी मां से ही बदतमीजी करने लगती है, जिसे देखकर दोनों शॉक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या शाह हाउस छोड़ देगी काव्या
दूसरी ओर काव्या, शाह हाउस छोड़ने के बारे में फैसला लेगी, क्योंकि वनराज ने उसे माफ नहीं किया है। ऐसे में बा और बापू जी उसे समझाने की कोशिश करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज से नाराज हुए बापू जी
वहीं वनराज उसे अपने हिसाब से फैसला लेने के लिए कहेगा। वनराज की यह बात बापू जी को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। ऐसे में वो वनराज को खूब खरी-खोटी सुनाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने काव्या को ऐसे समझाया
इसके बाद काव्या, कपाड़िया हाउस में अनुपमा से मिलने जाएगी, जहां पर वो वनराज के बारे में बताएगी। तब अनुपमा, काव्या को समझाएगी कि वनराज परेशान है और इस वजह से वह ये सब कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
तभी काव्या फैसला लेगी कि वो शाह हाउस के आसपास ही रह लेंगी, लेकिन वापस घर नहीं जाएगी। अब शो में देखना खास होगा कि काव्या अकेले सारी चीजों को कैसे मैनेज करेगी।