Hindi

Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

Hindi

अंकिता ने किए खुलासे

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती रहती हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में अंकिता ने फिर कुछ खुलासे किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अंकिता हुई थीं इमोशनल

दरअसल, बीते एपिसोड में अंकिता ने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के साथ बातचीत में बताया की जब सुशांत की पहली फिल्म 'काई पो चे' रिलीज हुई थी। उस वक्त मैं बहुत राई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने कही यह बात

मुझे बहुत प्राउड हुआ था। इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी। उसकी एम.एस धोनी 2 साल के लिए पोस्टपोन हो गई थी। इन दो सालों में उसने बहुत मेहनत की।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत करता था बहुत मेहनत

हम रात रात भर पार्टी करते थे मैं सोने चली जाती थी, लेकिन वो सुबह 6 बजे से क्रिकेट खेलने चला जाता था। 2 साल उसने बहुत क्रिकेट खेला। वो बहुत हार्ड वर्किंग था बहुत मेहनती।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने दिया अभिषेक के सवाल का जवाब

ऐसे में अभिषेक कुमार ने उसने पूछा कि क्या आप और सुशांत एम.एस. धोनी के समय भी साथ थे? इस पर अंकिता ने 'हां' में जवाब दिया। अंकिता ने कहा कि तब मैं भी रांची गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता, सुशांत के साथ गई थीं इस जगह

हम एमएस धोनी के घर गए। वहां साक्षी से भी मिले। हमने अच्छा समय बिताया। इस दौरान अंकिता ने खुलासा किया कि सुशांत उस समय डायरी रखता था, जिसमें वह अपने सारे काम लिखते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने किया सुशांत की डायरी का खुलासा

अंकिता बोलीं, 'वो मेरे पास ही थी और उसने वो हर चीज पूरी की, जो उस डायरी में लिखी हुई थी। हम सात साल तक एक साथ थे, लेकिन इन 7 सालों में उसने कभी भी मुझे मिसट्रीट नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता, सुशांत की नहीं हुई थी लड़ाई

कभी मेरे साथ गलत बर्ताव नहीं किया। हमारे झगड़े होते थे, लेकिन कभी बहुत बड़ी लड़ाई नहीं हुई। अंकिता के मुताबिक, उन्हें उम्मीद थी कि उनका रिश्ता ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन ने बच्चों को नहीं करने दिया यह काम, KBC में किया खुलासा

इस वजह से बंद होने वाला है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai?

GHKKPM के 3 Twists: सवि को छोड़ इस लड़की से शादी करेगा ईशान?

Spoiler Alert: छोटी अनु की इस हरकत की वजह से Anupamaa का हुआ बुरा हाल