Anupamaa Spoiler: इस शख्स ने किया अनुपमा से छोटी अनु को दूर
TV Dec 06 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा हुई परेशान
'अनुपमा' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी के साथ-साथ छोटी अनु भी अनुपमा के साथ बदतमीजी करती है, जिसे देख अनुपमा परेशान हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने उठाया यह कदम
अब शो में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु अपनी दोस्त को परेशान करेगी। अनुपमा, छोटी अनु को समझाने की कोशिश करेगी कि जो उसने अपनी स्कूल फ्रेंड के साथ किया वो ठीक नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने छोटी अनु को समझाई यह बात
इसके बाद अनुपमा, छोटी से कहेगी कि उसे अपनी दोस्त को फोन करके माफी मांगनी चाहिए, लेकिन तभी वहां पर मालती देवी आ जाएगी और वो बीच में दखल देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ने लगाई छोटी की क्लास
फिर मालती देवी ऐसी बातें कहेगी, जिससे छोटी अनु के मन में अनुपमा के लिए नफरत पैदा होगी। फिर वहां पर अनुज आएगा, जो भी छोटी को समझाएगा और फिर मालती देवी को दूर रहने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु ने अनुपमा से फिर से की बदतमीजी
अनुज, मालती देवी से अनुपमा और छोटी के बीच बोलने के लिए मना करेगा। वहीं जब अनुपमा वापस छोटी को समझाएगी, तभी छोटी अपनी मां के साथ बदतमीजी करके चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने की अनुपमा की चुगली
इसके बाद मालती देवी फिर से जाकर छोटी को अनुपमा और अनुज के लिए भड़काएगी। वहीं दूसरी तरफ पाखी, वनराज के पास जाकर अपनी मां अनुपमा की चुगली करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
पाखी जाकर वनराज से कहेगी- मम्मी को मेरा उस घर में रहना अच्छा नहीं लगता है, उनसे मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं होती। अब शो में देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में क्या ट्विस्ट आते हैं।