Spoiler: इस वजह से Bigg Boss 17 से बाहर हो सकती हैं ईशा मालवीय
TV Dec 07 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस में हुआ नया बवाल
'बिग बॉस 17' में हर दिन एक न एक नया बवाल होता है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच जमकर लड़ाई होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुआ इम्युनिटी टास्क
दरअसल हुआ यह कि शो में एक इम्युनिटी टास्क हुआ। इस दौरान खानजादी और ईशा मिलकर अभिषेक से भिड़ जाती हैं। इस बात पर अभिषेक कहते हैं कि क्या पावर की चमची बन रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा को यह बात लगी खराब
अभिषेक की यह बात ईशा को खराब लगती है और वो चिल्लाने लगती है। फिर ईशा और अभिषेक के बीच बहस होने लगती है और फिर यह बहस लड़ाई का रूप ले लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने अभिषेक को मारा धक्का
हद तब पार होती है, जब ईशा, अभिषेक को बदतमीज बोलती हैं और उन्हें दो बार धक्का मार देती हैं। इतने में खानजादी, ईशा को पकड़ लेती हैं, लेकिन वो काबू में नहीं आतीं।
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ ने किया यह काम
इसके बाद ईशा, अभिषेक को फिर से धक्का मारती हैं। उसके बाद समर्थ भी बीच में आ जाते हैं और अभिषेक से भिड़ जाते हैं। वो भी अभिषेक को धक्का मारते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
देखना खास होगा कि इस लड़ाई के बाद बिग बॉस कैसे रिएक्ट करेंगे। जिस तरह तहलका को अभिषेक के साथ फिजिकल होने पर बाहर किया गया था, क्या वैसा ही ईशा मालवीय और समर्थ के लिए लिया जाएगा?
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने बिग बॉस से किया था वादा
आपको बता दें कुछ समय पहले ईशा ने अभिषेक को डिप्लोमैटिक बताया था और कबूल किया था कि वो उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे थे। ईशा ने बिग बॉस से वादा किया कि वह अपने लिए स्टैंड जरूर लेंगी।