Hindi

GHKKPM के 4 Twist: इस वजह से ईशान को करनी पड़ेगी सवि से शादी

Hindi

रीवा ने लिया इसका सहारा

'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन ड्रामा बढ़ता जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रीवा, सवि का सहारा लेकर ईशान के कॉलेज में घुसने की प्लानिंग करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान लेगा यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान, रीवा का माफ कर देगा। इसके बाद रीवा, ईशान से शादी करने के सपने देखने लगेगी। वहीं ईशान न चाहते हुए भी रीवा को अपने कॉलेज में नौकरी पर रखेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से पैसे जुटा रही सवि

दूसरी तरफ सवि को पता चलेगा कि निनाद की तबियत ज्यादा खराब है। ऐसे में सवि उसका इलाज करवाने के लिए पैसे जुटाने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने किया सवि को किडनैप

वहीं विनायक, चव्हाण परिवार की मदद करने से इनकार कर देगा। इस बीच समृद्ध, सवि और उसके परिवार को किडनैप कर लेगा और फिर सवि की मजबूरी का फायदा उठाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने की सवि से जबरदस्ती

फिर समृद्ध, सवि के साथ जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा। इस दौरान समृद्ध, भवानी और उसके परिवार को गोली मार देगा। ऐसे में सवि अकेले रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी सवि-ईशान की शादी

उसकी ऐसी हालत देखकर ईशान काफी परेशान हो जाएगा और फिर वो सवि से शादी कर लेगा। इस चीज पर ईशान की फैमिली कैसे रिएक्ट करेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Maha Twist: शो में इस अहम शख्स की हुई मौत

Anupamaa Spoiler: इस शख्स ने किया अनुपमा से छोटी अनु को दूर

TMKOC के अलावा जानिए किन TV शोज को करना पड़ा बायकॉट ट्रेंड का सामना

Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद