Hindi

BB17 Spoiler: विक्की जैन ने ऐसे भोंका अंकिता लोखंडे की पीठ में छुरा

Hindi

अंकिता के उड़े होश

सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। शो में विक्की जैन कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिससे अंकिता लोखंडे के होश उड़ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने कही यह बात

दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस कहते हैं कि मकानों के खुलने का समय आ गया है, तो आइए अंकिता जी थेरेपी रूम में आइए।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने अंकिता को दी यह चॉइस

फिर 'बिग बॉस' अंकिता के सामने ये चॉइस देते हैं कि वो नील को बचाना चाहती हैं, तो उन्हें दिल वाले मकान में जाना होगा और इसके बदले विक्की को वो पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने विक्की को दिया यह ऑफर

इस पर अंकिता कहती हैं कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। इसके बाद सेम ऐसा ही ऑफर बिग बॉस विक्की जैन को भी देते हैं और कहते हैं कि वो नील की जगह अंकिता को नॉमिनेट कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने खोली विक्की की पोल

इसके बाद 'बिग बॉस' लिविंग रूम में बैठे सभी लोगों से कहते हैं कि अंकिता, मैंने थेरेपी रूम में जो ऑफर आपको दिया था, वही विक्की को भी दिया और जानती हैं क्या हुआ?

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता हुईं इमोशनल

विक्की ने ये ऑफर एक्सेप्ट कर लिया जिसे सुनकर अंकिता इमोशनल हो जाती हैं। वहीं विक्की अपनी बात खुलकर कहते हैं कि बोल दिया यार, ये मेरे अंदर था, मैं अपनी फीलिंग्स छिपाना नहीं चाहता।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने विक्की से कही यह बात

अंकिता कहती हैं विक्की, मैं समझती हूं तेरी फीलिंग। विक्की फिर कहने लगते हैं कि तो ये समझने के बाद अरे अरे क्यों कर रही हो। अंकिता कहती हैं कि आप मुझे गेम की तरह यूज कर रहे हो क्या?

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने की अंकिता की बेइज्जती

फिर अंकिता उन्हें समझाने जाती हैं तो विक्की कहते हैं- मुझे बात ही नहीं करनी। इस पर अंकिता कहती हैं कि मैं आप ही के लिए वहां लड़ती हूं तो विक्की कहते हैं- मत लड़िए आप मेरे लिए।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 4 Twist: इस वजह से ईशान को करनी पड़ेगी सवि से शादी

YRKKH Maha Twist: शो में इस अहम शख्स की हुई मौत

Anupamaa Spoiler: इस शख्स ने किया अनुपमा से छोटी अनु को दूर

TMKOC के अलावा जानिए किन TV शोज को करना पड़ा बायकॉट ट्रेंड का सामना