Hindi

CID से लेकर तारक मेहता.., ये हैं TV के सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शो

Hindi

सीआईडी

'सीआईडी' सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला शो है। इसने 1,500 एपिसोड से ज्यादा एपिसोड किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस समय अपने 68वें सीजन पर है। इसने 4,200 एपिसोड किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

यह शो 2008 से चल रहा है। इसने अब तक 4,000 एपिसोड कर लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

साथ निभाना साथिया

'साथ निभाना साथिया' के सिर्फ 2 सीजन हैं। इसने 2,200 एपिसोड किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कुमकुम भाग्य

'कुमकुम भाग्य' ने 2,600 एपिसोड कर लिए हैं। यह शो जी5 पर दिखाया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी घर घर की

'कहानी घर घर की' ने 1,600 एपिसोड पूरे किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कसोटी जिंदगी की

'कसोटी जिंदगी की' 7 साल तक चला। इसने 1,400 एपिसोड किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बालिका वधू

'बालिका वधू' ने 2 सीजन में ही 2,200 एपिसोड कर लिए हैं।

Image credits: Social Media

हिमांशी-आसिम ही नहीं, इन सेलेब्स का भी धर्म की वजह से टूटा रिश्ता

Spoiler: इस वजह से Bigg Boss 17 से बाहर हो सकती हैं ईशा मालवीय

BB17 Spoiler: विक्की जैन ने ऐसे भोंका अंकिता लोखंडे की पीठ में छुरा

GHKKPM के 4 Twist: इस वजह से ईशान को करनी पड़ेगी सवि से शादी