Hindi

YRKKH Shocking Twist: अक्षरा की मौत के बाद इस मुसीबत में फंसी अभीरा

Hindi

लीप के बाद यह है शो की कहानी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 20 साल का लीप आ गया है। अब शो में अक्षरा की बेटी अभीरा की कहानी को दिखाया जा रहा है। इस समय शो में अक्षरा की मौत का ट्रैक दिखाया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा हुई इमोशनल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान, अक्षरा का अंतिम संस्कार करेंगे, इस दौरान अभीरा रोते हुए चिता को आग देगी और अरमान उसका हाथ पकड़ने आगे आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ने की यह हरकत

लेकिन अभीरा अकेले ही चिता को आग देती है। अरमान उसकी इस हरकत से पीछे हो जाएगा। इसके बाद अभीरा जमीन पर गिरने वाली होगी। ऐसे में अरमान उसे पकड़ लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को इस वजह से आया गुस्सा

इतने में अभीरा गुस्से में अरमान को धक्का दे देगी। फिर अभीरा उसे उससे दूर रहने को कहेगी। वो कहेगी कि अब से हमारे रास्ते अलग-अलग हैं। फिर अभीरा वहां से जाने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे मुसीबत में फंसी अभीरा

तभी वहां पर युवराज आ जाएगा। वो अपने गुंडों के साथ अभीरा को पकड़ने के लिए भागेगा। अब देखना खास होगा कि इस मुसीबत में अभीरा, अरमान से मदद लेगी या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही की हुई विदाई

दूसरी तरफ रूही की विदाई होगी और फिर वो पोद्दार हाउस जाएगी, लेकिन वहां जाकर उसे अरमान की याद आने लगेगी। ऐसे में उससे एक गलती हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही से हुई यह गलती

दरअसल अरमान के बारे में सोचते हुए वो गलती से चावल से भरे कलश को उल्टा पलट देगी, जिससे एक भी चावल का दाना बाहर नहीं आएगा। इतना ही नहीं रूही और रोहित का गठबंधन भी खुल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही हुई हैरान

इस वजह से दादीसा काफी नाराज हो जाएंगी और रूही को डांटने लगेंगी। फिर रोहित, रूही का साइड लेगा, तो दादीसा उसे भी चुप करा देंगी। वहीं रूही यह सब देखकर चौंक जाएगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM Spoiler: ईशान के कॉलेज में ऐसे मिली रीवा को जॉब

TRP Report: इस शो ने दी Anupamaa को मात, जानें TMKOC का भी हाल

पाखी ने की सारी हदें पार, Anupamaa के साथ-साथ इस शख्स से की बदतमीजी

CID से लेकर तारक मेहता.., ये हैं TV के सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शो