टीआरपी की लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' पहले नंबर पर बना हुआ है। इस हफ्ते इसे 2.5 रेटिंग मिली है।
इस बार 'इमली' दूसरे नंबर पर आ गया है। इसे 2.0 रेटिंग मिली है।
इस हफ्ते 'अनुपमा' की रेटिंग गिर गई है। यह शो 1.9 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है।
बायकॉट ट्रेंड के बावजूद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 1.9 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ गया है।
'शिव शक्ति' इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है।
'तेरी मेरी डोरियां' इस हफ्ते छठे नंबर पर आया है। इस सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है।
'परिणीति' इस बार 1.8 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर आया है।
'पांड्या स्टोर' की टीआरपी में हर हफ्ते बदलाव हो रहे हैं। इस बार ये शो 1.7 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। इस शो 1.7 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर है।
पाखी ने की सारी हदें पार, Anupamaa के साथ-साथ इस शख्स से की बदतमीजी
CID से लेकर तारक मेहता.., ये हैं TV के सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शो
हिमांशी-आसिम ही नहीं, इन सेलेब्स का भी धर्म की वजह से टूटा रिश्ता
Spoiler: इस वजह से Bigg Boss 17 से बाहर हो सकती हैं ईशा मालवीय