Hindi

Anupamaa के 5 Twist देंगे एंटरटेनमेंट का डोज: शो में होगा खूब हंगामा

Hindi

छोटी अनु ने की बदतमीजी

'अनुपमा' में हर दिन खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु, अनुपमा के साथ-साथ अनुज से भी बदतमीजी करती है, जिसे देख मालती देवी खुश हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा हुई परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि इन चीजों की वजह से अनुपमा काफी परेशान होती है। तभी वहां पर रोमिल पहुंच जाता है और वह अनुपमा को समझाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने लिया यह फैसला

इसके बाद ही अनुपमा इन सारी परेशानियों से बाहर निकलने का फैसला लेती है। फिर अनुज और अनुपमा, मालती देवी और बरखा से सारी बातें करने का फैसला लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज-अनुपमा को पता चली सच्चाई

क्योंकि अनुज-अनुपमा को पता चल जाता है कि वह दोनों मिलकर छोटी अनु को बिगाड़ रहे हैं। इसके बाद बरखा, रोमिल से पाखी के खिलाफ उल्टा सीधा बोलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक ने ऐसे दिया करारा जवाब

तब वहां अधिक पहुंच जाता है और वो बरखा को करारा जवाब देता है और अनुपमा की तरफदारी करते हुए कहता है, 'मम्मी शानदार बिजनेस करती हैं। आप लोग गॉसिप के बजाए दूसरा काम करें।'

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने सुनाई खरी खोटी

मजेदार बात ये है कि मालती देवी, अधिक और बरखा की सारी बातें अनुपमा और रोमिल सुन लेते हैं। इसके बाद अनुपमा वहां पहुंच जाती है और दोनों को खूब खरी खोटी सुनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने मालती देवी-बरखा को दी चेतावनी

इसके बाद अनुपमा, सभी को छोटी अनु से दूर रहने की चेतावनी देती है। फिर वो कहती है। सासू मां अगर आपको इस घर में ला सकती हूं और जेठानी (बरखा) को रख सकती हूं तो दोनों को निकाल सकती हूं।

Image credits: Social Media

इन TV शोज में काम कर चुके हैं जूनियर महमूद, एक तो था सुपरहिट

लीप के बाद YRKKH ही नहीं बल्कि इन TV शोज की भी टूटी नैया

किसी ने पकड़ी गर्दन, तो किसी की हुई जुबानी जंग; बिग बॉस में हुआ ये सब

YRKKH Shocking Twist: अक्षरा की मौत के बाद इस मुसीबत में फंसी अभीरा