इन TV शोज में काम कर चुके हैं जूनियर महमूद, एक तो था सुपरहिट
TV Dec 08 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
67 साल की उम्र में हुआ जूनियर महमूद का निधन
कॉमेडियन जूनियर महमूद का स्टेज 4 कैंसर की वजह से 67 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही बी-टाउन में गम का माहौल छा गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी पर भी काम कर चुके हैं महमूद
जूनियर महमूद ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा
'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' सीरियल 2012 में टेलीकास्ट हुआ था। इसमें उन्होंने शैंकी की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
एक रिश्ता साझेदारी का
'एक रिश्ता साझेदारी का' शो 2016 में सोनी सेट पर शुरू हुआ था। हालांकि यह शो टीवी पर अपनी कुछ खास जगाह नहीं बना पाया।
Image credits: Social Media
Hindi
तेनाली रामा
सब टीवी का शो 'तेनाली रामा' 2019 में शुरू हुआ था। इसमें मुल्ला नसरुद्दीन का रोल प्ले किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
जूनियर महमूद ने इन फिल्मों में किया है काम
इसके अलावा जूनियर महमूद 'परिवार', 'कारवां', 'हंगामा', 'खोज', 'आपकी कसम', 'ब्राह्मचारी', 'फरिश्ता,' 'विश्वास', 'प्यार ही प्यार', 'घर घर की कहानी' में नजर आ चुके हैं।