Bigg Boss 17 Spoiler: सलमान ने इस वजह से लगाई अभिषेक-मनारा की क्लास
TV Dec 08 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सलमान ने लगाई कंटेस्टेंट की क्लास
बिग बॉस 17 का यह वीकेंड का वार में अभिषेक कुमार और मनारा के लिए अच्छा नहीं रहा। दरअसल शो के होस्ट सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है पूरा मामला?
हुआ यह कि पिछले कुछ दिनों से अभिषेक कुमार कैमरे के सामने कुछ ज्यादा ही हिंसक दिखाई दे रहे थे। उनकी इन हरकतों को देखते हुए सलमान ने उनकी बैंड बजाई।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान ने कही यह बात
सलमान खान 'वीकेंड के वार' में कहते हैं, 'अगर हम बिग बॉस के शो में एक मोस्ट नकली कंटेस्टेंट का अवॉर्ड दे सकते तो इस घर में उसका एक ही कंटेंडर होता अभिषेक कुमार।'
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान ने ईशा को दी नसीहत
सलमान ने आग कहा, 'ईशा को ये कहना कि रात को कहीं और जाकर, अगर ये बात मेरे सामने की होती तो मैं आपको निचोड़ देता। ईशा अगली बार ये रोएं, चीजें तोड़े या अपना सिर पटकें जाना नहीं वहां।'
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा से नाराज हुए सलमान
इसी के साथ सलमान ने मनारा की भी जमकर झाड़ लगाई। सलमान ने मनारा से कहा, 'मैं आपसे बहुत अपसेट हूं मनारा। स्पॉयल्ड चाइल्ड की उम्र चली गई।
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा हुईं इमोशनल
मुन्नवर, दुनिया देखी हैं आपने, ऐसा होता है क्या? क्या ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है? इसके दिमाग में कुछ नहीं आएगा। ये खुद गेम खेल रही है।' इस दौरान मनारा इमोशनल हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
फिर आखिरी में सलमान नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट औरा का वेलकम भी करते हैं। उसके बाद दोनों स्टेज पर जमकर मस्ती करने लगते हैं।