कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे सुपरहिट शो देने के बाद सालों तक नहीं मिला काम
Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे सुपरहिट शो देने के बाद सालों तक नहीं मिला काम

एक्ट्रेस जिसने ठुकराई संजय लीला भंसाली की फिल्म
Hindi

एक्ट्रेस जिसने ठुकराई संजय लीला भंसाली की फिल्म

एक ऐसी एक्ट्रेस, जिसने एक सुपरहिट शो में काम किया। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म का ऑफर ठुकराया और सालों तक काम के लिए तरसती रही।

Image credits: Facebook
आखिर कौन है यह एक्ट्रेस?
Hindi

आखिर कौन है यह एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है अंकिता लोखंडे। अंकिता इन दिनों पति विक्की जैन के साथ 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

Image credits: Facebook
'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे ने बनाई पहचान
Hindi

'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे ने बनाई पहचान

अंकिता लोखंडे ने पहचान सुपरहिट टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से बनाई, जो 2009 से 2018 तक चला था। हालाकि, अंकिता 2014 तक ही इस शो का हिस्सा रही थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

संजय लीला भंसाली ने ऑफर की थी 'बाजीराव मस्तानी'

संजय लीला भंसाली ने अंकिता लोखंडे को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ऑफर की थी। बताया जाता है कि काफी अनुनय-विनय करने के बाद भी वे यह फिल्म करने को तैयार नहीं हुई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

'पवित्र रिश्ता' के को-स्टार से रहा अंकिता का अफेयर

अंकिता जब 'पवित्र रिश्ता' कर रही थीं, तब इसके को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनका अफेयर शुरू हो गया था, जो करीब 6 साल चला था। ब्रेकअप के बाद वे टूट गई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

5 साल तक काम के लिए तरसी थीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने 2014 में 'पवित्र रिश्ता' छोड़ा। इसके बाद 5 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था। 2019 में कंगना रनौत स्टार 'मणिकर्णिका' में झलकारी बाई के रोल से उन्होंने कमबैक किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'पवित्र रिश्ता' से पहले भी 5 साल तक नहीं था काम

अंकिता ने एक बातचीत में बताया था 'पवित्र रिश्ता' से पहले भी 5 साल तक उनके पास काम नहीं था। उनके घर वाले उन्हें वापस बुलाने लगे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

Image credits: Facebook
Hindi

अंकिता लोखंडे की अन्य फ़िल्में

अंकिता लोखंडे ने टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'द लास्ट कॉफ़ी' और 'स्वातंत्रयवीर सावरकर' शामिल हैं।

Image credits: instagram

GHKKPM में इस शख्स ने किया सवि को किडनैप

Bigg Boss 17 Spoiler: सलमान ने इस वजह से लगाई अभिषेक-मनारा की क्लास

43 की श्वेता तिवारी ने कराया सिजलिंग फोटोशूट, PHOTOS देख मचल जाएगा मन

YRKKH Twist: अक्षरा की मौत के बाद क्या अब इस शख्स की भी जाएगी जान