Hindi

सलमान खान ने किया खुलासा, बताया कौन 3 कंटेस्टेंट चला रहे BB17 हाउस

Hindi

घरवालों का मूड ऐसे होगा ठीक

'बिग बॉस 17' में अब सलमान खान सबकी क्लास लगाएंगे। इसके साथ ही घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी। उससे मिलकर घरवालों के मूड में भी थोड़ा बदलाव आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने लगाई इसकी क्लास

सलमान खान पहले अभिषेक को फटकार लगाते हुए उसे नकली बताएंगे। वो कहेंगे कि अभिषेक जो कुछ भी कर रहे हैं, वो सब फुटेज के लिए कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने की इसकी तारीफ

इसके बाद सलमान खान कहेंगे कि इस घर में 2 ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनके रिश्ते एकदम क्लियर हैं, एक मन्नारा और दूसरी अंकिता।

Image credits: Social Media
Hindi

ये लोग चला रहे हैं बिग बॉस का घर

इतना ही नहीं सलमान कहेंगे कि इस वक्त घर को सिर्फ 3 लोग चला रहे हैं और वो हैं ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने बताया कंटेस्टेंट को लॉस्ट

वहीं बाकी सभी लोग क्लूलेस और लॉस्ट लग रहे हैं। मतलब उन्हें पता ही नहीं है कि क्या करना है। वो अपना गेम अच्छे से नहीं खेल पा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस में हुई वाइल्डकार्ड एंट्री

इसके बाद बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट Aoora की एंट्री होती है। इसके बाद बिग बॉस उनके साथ अरुण को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस से हुई सना की छुट्टी

इस दौरान बिग बॉस अरुण से ऑरा को इंग्लिश सिखाने के लिए कहते हैं। जहां ऑरा शो में एंट्री करेंगे, वहीं सना रईस खान का बिग बॉस 17 में सफर खत्म हो जाएगा।

Image credits: Social Media

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे सुपरहिट शो देने के बाद सालों तक नहीं मिला काम

GHKKPM में इस शख्स ने किया सवि को किडनैप

Bigg Boss 17 Spoiler: सलमान ने इस वजह से लगाई अभिषेक-मनारा की क्लास

43 की श्वेता तिवारी ने कराया सिजलिंग फोटोशूट, PHOTOS देख मचल जाएगा मन