Hindi

कौन है 24 का मास्टरशेफ विनर, जो चलाता है जूस की दुकान!

Hindi

मोहम्मद आशिक ने जीता शो

मास्टरशेफ इंडिया 2023 को उसके 8वें सीजन का विनर मिल गया है। इस शो को 24 साल के मोहम्मद आशिक ने जीता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आशिक को मिले 25 लाख रुपए

मास्टरशेफ इंडिया 2023 की ट्रॉफी जीतने के अलावा मोहम्मद आशिक ने ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपए भी जीते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों ने जीता दूसरा-तीसरा स्थान

जहां मोहम्मद आशिक ने शो की ट्रॉफी जीती। शो में नंबी जेसिका दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं रुखसार ने तीसरा पोजिशन हासिल किया।

Image credits: Social Media
Hindi

आशिक ने किया शुक्रिया अदा

इस शो को जीतने के बाद मोहम्मद आशिक ने कहा कि मैं मास्टरशेफ इंडिया में अपने सफर के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं। मास्टरशेफ ने मेरी लाइफ को पूरी तरह बदल दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछले सीजन में भी नजर आ चुके हैं आशिक

आशिक ने आगे कहा ऐसा लग रहा है कि सब कुछ सपना है। बता दें कि आशिक ने मास्टरशेफ इंडिया के पीछले सीजन में हिस्सा लिया था। पर वो शो जीतने से चूक गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दुकान में काम करते थे आशिक

आपको बता दें आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं। मास्टरशेफ बनने से पहले वो अपने गांव में कुलुक्की हब नामक जगह पर एक जूस की दुकान चलाया करते थे।

Image credits: Social Media

Anupamaa MAHA Twist: इस हाल में रंगे हाथ पकड़े गए डिंपी और टीटू

सलमान खान ने किया खुलासा, बताया कौन 3 कंटेस्टेंट चला रहे BB17 हाउस

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे सुपरहिट शो देने के बाद सालों तक नहीं मिला काम

GHKKPM में इस शख्स ने किया सवि को किडनैप