YRKKH का धमाकेदार Twist: यहां पकड़े गए अरमान-अभीरा
TV Dec 09 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान ने ऐसे किया अपना वादा पूरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन खूब ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा से शादी कर लेता है और अक्षरा से किया वादा पूरा करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान और अभीरा पहुंचे उदयपुर
अब शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा का अंतिम संस्कार करने के बाद अरमान और अभीरा उदयपुर जाएंगे और एक होटल में रुकेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रंगे हाथों पकड़े गए अरमान-अभीरा
इस दौरान रोहित और रूही भी उसी होटल में होंगे और उन्हें नोटिस करेंगे। इसके बाद रूही और रोहित, अरमान का पीछा करेंगे और उन्हें एक कमरे में जाते हुए देखेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही हुई शॉक
कमरे के अंदर अभीरा के साथ अरमान को देखकर वो चौंक जाएंगे। अरमान बताएगा कि वो अभीरा से प्यार करता है और इससे रूही शॉक हो जाएगी और उसका दिल टूट जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही ने अरमान पर लगाए गंभीर आरोप
यह सुनकर रूही उसे धोखेबाज कहती है और उस पर उसका दिल तोड़ने का आरोप लगाती है। हालांकि अरमान, अभीरा से शादी करने के पीछे की असली वजह नहीं बताता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान की फैमिली हुई शॉक
इसके बाद अरमान अपने परिवार को भी बताता है कि वो उससे बहुत प्यार करता है। यह सब देखकर पोद्दार परिवार सदमे में आ जाता है कि अरमान ने एक गरीब लड़की से शादी की है और उनका अपमान किया।
Image credits: Social Media
Hindi
कावेरी ने लिया यह एक्शन
फिर कावेरी, अरमान को डांटेगी और उसे हेड पोजीशन से हटा देगी। वो रोहित से कहेगी कि वो अब से सारी जिम्मेदारियां संभाल ले, लेकिन वो ऐसा करने से इनकार कर देता है।