Bigg Boss 17 Highlights: विक्की जैन की हुई इस शख्स से जमकर लड़ाई
TV Dec 11 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की हुई एंट्री
बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में सबसे पहले घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ऑरा की एंट्री हुई, जिसे बाकी लोग खूब खुश हो गए। इसके बाद अरुण, ऑरा को इंग्लिश सिखाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की-अरुण की हुई तकरार
इसके बाद विक्की और अरुण लड़ते हुए दिखाई देते हैं। दरअसल हुआ यह कि अरुण, विक्की से काम करने के लिए कहते हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि वो कुछ नहीं करने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हुई लड़ाई
विक्की जैन आगे कहते हैं कि आज मेरी छुट्टी का दिन है। यह बात सुनते ही अरुण को गुस्सा आ जाता है और विवक्की को पलटू कह देते हैं। यह सुनने के बाद विक्की भी भड़क जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की ने किया अरुण पर कमेंट
फिर विक्की, अरुण पर कमेंट करते हुए कहते हैं, 'अरे ओ चुगली।' इसके बाद दोनों के बीच बहस बाजी और बढ़ जाती है। इसके बाद विक्की कैप उठाते हैं, जो शायद अरुण की होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुण ने किया इस चीज की तरफ इशारा
आगे विक्की उस कैप को पहन भी लेते हैं। इतने में अरुण उनके हेयर ट्रांसप्लांट रुटीन की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि स्पेशल सर्विस का टाइम आ गया है क्या ?
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से भौखलाईं अंकिता
अरुण की यह बात आंकिता को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में वो भी लड़ाई में कूद जाती हैं। अंकिता, अरुण से कहती हैं कि ये उसकी पर्सनल चीजें है।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने लगाई अरुण की क्लास
आंकिता आगे कहती हैं कि आप बदतमीजी मत कीजिए। आप बॉडी शेमिंग कर रहे हैं उसकी। हालांकि, अरुण ने बॉडी शेमिंग की बात से इनकार कर दिया था।