YRKKH Shocking Twist: शो में यह लोग तुड़वाएंगे अरमान-अभीरा की शादी
TV Dec 11 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से बदल गई अभीरा की जिंदगी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा के मरने और अरमान से शादी करने के बाद अभीरा कि जिंदगी बदल गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा का होगा गृहप्रवेश
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को अपने घर लेकर जाएगा। जहां पर पूरी फैमिली शॉक्ड हो जाएगी। उसके बाद सब दुखी मन से अभीरा का गृहप्रवेश करवाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग बनाएंगे नया प्लान
अभीरा संग अरमान की शादी से दादी-फूफा जी नाराज होंगे। ऐसे में वो दोनों मिलकर उनका रिश्ता तोड़ने का प्लान बनाएंगे। दादीसा कहेंगी कि अरमान के पेरेंट्स की गलती उसे दोहराने नहीं देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में यह होगा खास
इस बात पर फूफा जी भी उनका साथ देंगे और कहेंगे कि वो इस मामले को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे। दूसरी तरफ अरमान, अभीरा को अपने बेडरूम लेकर जाएगा और फिर वहां से चला जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा होगी इमोशनल
इसके बाद अभीरा अपनी मां अक्षरा के बारे में सोचकर रोने लगेगी। रोते-रोते अभीरा बोलेगी कि मां मुझे आपकी जरूरत है, प्लीज आप वापस आ जाओ।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान मांएगा रूही से मांफी
दूसरी ओर अरमान-अभीरा की शादी के बारे में सोचकर रूही भी रो रही होगी। फिर अरमान उसके पास आएगा और उससे माफी मांगेगा। मगर रूही उसे काफी भला बुरा सुना देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा की होगी मुंहदिखाई
वहीं दादीसा सिर्फ रूही की मुंहदिखाई करने की बात कहेंगी, लेकिन इतने में विद्या बोलेगी कि अभीरा की भी मुंह दिखाई होनी चाहिए। इस बात से अभीरा और अरमान भी हैरान रह जाते हैं।