Anupamaa Dhamakaa: इस वजह से इन 6 STARS का कटेगा शो से पत्ता
TV Sep 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में आने वाला है लीप
रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में खूब ट्विस्ट आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस शो में जल्द ही 10-15 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो से कई कलाकारों की छुट्टी होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
अल्पना बुच
अल्पना बुच, अनुपमा में बा का रोल निभाती हैं। उनका शो से पत्ता साफ हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरविंद वैद्य
शो में अरविंद वैद्य, अनुपमा के ससुर के किरदार में नजर आते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
और्रा भटनागर
और्रा भटनागर, अनुपमा में आराध्या के किरदार में दिखाई देती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
निधि शाह
टीवी शो 'अनुपमा' में निधि शाह, अनुपमा की बड़ी बहू किंजल का रोल निभाती हैं। उनका इस शो से पत्ता साफ हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
कुंवर अमर सिंह
कुंवर अमर सिंह शो में टीटू का किरदार निभाते हैं। उनकी इस शो से छुट्टी हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गौरव शर्मा
गौरव शर्मा शो में तोषु का रोल निभाते थे। लीप के बाद वो भी इस शो में नहीं दिखाई देंगे।