Hindi

KBC 15: 80 की उम्र में कैसे छुपाएं डबल चिन? अमिताभ बच्चन ने दिए टिप्स

Hindi

अमिताभ बच्चन कर रहे KBC होस्ट

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी डबल चिन और रिंकल फ्री रहने का राज बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा सवाल

अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की मूंछों की तारीफ की। इसके बाद उस कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा कि वो अपनी दाढ़ी का स्टाइल कैसे मेंटेन रखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी दाढ़ी को मेंटेन नहीं करते बिग बी

इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं उन्हें मेंटेन नहीं करता। वे खुद से अपना ख्याल रखती हैं। एक फिल्म की शूटिंग के समय मुझे ऐसी दाढ़ी बनाए रखने के लिए कहा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बी ने सुनाया किस्सा

उसके बाद मैंने खुद को आईने में देखा और मुझे ये स्टाइल काफी पसंद आया और तब से मैंने यह स्टाइल बरकरार रखा है। ये वास्तव में काफी अच्छी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने खोले कई राज

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि इसके अलावा, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपके चेहरे पर डबल चिन और झुर्रियां जैसी कई चीजें दिखने लगती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डबल चिन छिपाने के लिए ऐसा करते हैं बिग बी

मुझे एहसास हुआ कि ये डबल चिन को छिपाने में मदद करती है और मुझे रिंकल फ्री भी रखती है। इसलिए मैंने यह स्टाइल बरकरार रखा है और समय-समय पर इसमें बदलाव किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बी ने 2000 में किया था पहले सीजन को होस्ट

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले सीजन को होस्ट किया था। इस शो से जुड़े हुए उन्हें 23 साल हो गए हैं।

Image credits: Social Media

दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर

निक्की तंबोली ने की हॉटनेस की सारी हदें पार, देखें बोल्ड PHOTOS

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

GHKKPM Twist: सवि मीडिया में करेगी ईशान के कालेज की बदनामी