Bigg Boss Highlights: अंकिता लोखंडे की हुई इस शख्स से जमकर लड़ाई
TV Dec 17 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इन लोगों में हुई लड़ाई
'बिग बॉस 17' में खूब ड्रामा चल रहा है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकिता लोखंडे-ऐश्वर्या शर्मा के भीच लड़ाई होगी। इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड की एंट्री भी होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता से पूछे गए ऐसे सवाल
दरअसल शो में अरबाज खान और सोहेल खान पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं। फिर वो अंकिता को एक्टिविटी रूम में बुलाकर पूछते हैं, 'कौन है जो खुद के दम पर गेम नहीं खेल पा रहा है?'
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने कही यह बात
इसके जवाब में अंकिता कहती हैं ऐश्वर्या। उनका खुद का कोई वजूद नहीं है और न ही अब तक नजर आया है। इसके बाद ऐश्वर्या कहती हैं, 'मुझे अंकिता का गेम कोई दिखाओ प्लीज।'
Image credits: Social Media
Hindi
ऐश्वर्या ने अंकिता को लगाई फटकार
फिर ऐश्वर्या कहती हैं, 'मुझे उसका अपना गेम देखने की जरूरत है।' उधर अंकिता गार्डन में बैठी होती हैं, तो ऐश्वर्या उनसे कहती हैं, 'पति के दिमाग पर नाचने वाली औरत। यूजलेस क्रीचर।'
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने ऐश्वर्या को सुनाई खरी खोटी
इस पर अंकिता कहती हैं, 'अब आई अपनी वाली पर ऐश्वर्या। इंडीविज्युएलिटी की स्पेलिंग पहले याद करके मुझे बताइए। आप पहले प्रोफेशनल बनिए। इतनी इनसिक्योर औरत है ये।'
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुई आयशा खान की एंट्री
इसके बाद आयशा खान की एंट्री होती है। जहां वो मुनव्वर फारूकी को लेकर तमाम दावे करती नजर आती हैं। कहती हैं कि उनका मुनव्वर के साथ एक इतिहास है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
फिर आयशा कहती हैं कि मैं बस उनसे माफी चाहती हूं, यही कारण है कि मैं शो में मैं आई हूं। यह देख लग रहा है शो के आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाले हैं।