BB17: अंकिता लोखंडे ने नेशनल टीवी पर पति विक्की जैन को क्यों कहा गधा?
TV Jan 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अंकिता ने विक्की को सुनाई खरी खोटी
'बिग बॉस 17' में इस हफ्ते अंकिता लोखंडे घर की नई कैप्टन बन गई हैं। इस दौरान अंकिता की उनके पति विक्की से जमकर बहस हो जाती है। ऐसे में अंकिता उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की नहीं सुनेंगे अंकिता की बात
दरअसल हुआ ये कि कैप्टन बनने के बाद जब अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के पास ड्यूटी के सिलसिले में बात करने जाएंगी, तो विक्की उनकी बात नहीं सुनेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता को आया गुस्सा
ऐसे में अंकिता को गुस्सा आ जाएगा। अंकिता कहेंगी कि आप कैप्टन की इज्जत कीजिए। ऐसे में विक्की कहेंगे कि कैप्टन की इज्जत कैप्टन के बर्ताव पर होगी।'
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की-अंकिता की हुई तू-तू मैं-मैं
विक्की आगे कहेंगे कि तू करती क्या है। तुझे आता क्या है। इसके जवाब में अंकिता कहेंगी कि तू क्या करता है। तुझे क्या आता है। जलता रहता है हमेशा।'
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने नेशनल टीवी पर कही यह बात
फिर अंकिता नेशनल टीवी पर अपने पति विक्की 'गधा' और 'जलकुकड़ा' तक कह देंगी। अब दोनों की ऐसी लड़ाई देखकर लोग उनके रिश्ते पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता-विक्की कई बार कर चुके हैं तलाक की ओर इशारा
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे कई दफा शो में बुरी तरह लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने कई बार तलाक की ओर भी इशारा किया है।