BB17 Highlights ग्रैंड फिनाले पर इस वजह से उड़ा अंकिता के चेहरे का रंग
Hindi

BB17 Highlights ग्रैंड फिनाले पर इस वजह से उड़ा अंकिता के चेहरे का रंग

सलमान खान ने लिए अंकिता की सास के मजे
Hindi

सलमान खान ने लिए अंकिता की सास के मजे

बिग बॉस 17 का बीती रात ग्रैंड फिनाले था। ऐसे में सलमान खान ने जमकर मस्ती की और अंकिता की सासू मां रंजना जैन के जमकर मजे लिए और उनकी खूब टांग खीचीं।

Image credits: Social Media
इस वजह से लटका अंकिता का मुंह
Hindi

इस वजह से लटका अंकिता का मुंह

इस दौरान सलमान ने अंकिता और उनकी सास से 7 वचन लेने को कहा। इसमें 4 वचन अंकिता ने लिए, वहीं 3 वचन रंजना ने लिए। हालांकि इस दौरान रंजना ने कुछ ऐसा कहा, जिससे अंकिता का मुंह लटक गया।

Image credits: Social Media
अंकिता ने लिया यह वचन
Hindi

अंकिता ने लिया यह वचन

ऐसे में अंकिता ने पहले वचन में कहा कि मैं हमेशा आपका ख्याल रखूंगी, मैं और विक्की कभी झगड़ा नहीं करेंगे। इस पर सलमान खान हंसते हुए बोले कि ऐसा तो कभी नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता की सास ने कही यह बात

फिर जब अंकिता की सास का वचन बोलने का समय आया तो अंकिता की सास कहती हैं कि अंकिता हम तुम्हें बहुत प्यार देंगे। इस पर सलमान ने कहा कि बहुत प्यार देंगे तुम घर से निकलो तो सही।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से उड़ा अंकिता के चेहरे का रंग

अंकिता की सास ने आगे कहा कि तुम कभी ऐसे शो में नहीं जाओगी, जहां परिवार की इज्जत पानी में मिल जाए। यह बात सुनकर अंकिता के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने किया अंकिता की सास को ट्रोल

आंकिता की सास ने आगे वचन लेते हुए कहा कि हम तुम्हें बहुत प्यार देंगे। इस पर सलमान ने कहा हां अंकिता तुम घर से निकलो तो सही। अंकिता ने कहा कि मुझे बाहर आने में ही डर लग रहा है।

Image credits: Social Media

मुनव्वर फारूकी बने Bigg Boss 17 के विनर, इतने लाख रुपए और कार भी मिली

Bigg Boss 17: आखिरी पलों में पिछड़ी मनारा, ट्रॉफी के करीब पहुंचकर हारीं

Bigg Boss: ट्रॉफी से चूकीं अंकिता लोखंडे, टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाईं

मैं चिल्लाती रही, पर अंकल ने नहीं छोड़ा.., आपबीती सुनाते रो दी एक्ट्रेस