फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस' का 17वां सीजन अपने नाम कर लिया है। रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया।
'बिग बॉस 17' के फाइनल में 5 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी पहुंचे थे। सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने स्तर पर बेस्ट थे।
ग्रैंड फिनाले के दौरान पहला इविक्शन अरुण माशेट्टी का हुआ। उसके बाद अंकिता लोखंडे और फिर मनारा चोपड़ा ट्रॉफी की रेस में पिछड़कर इविक्ट हो गईं।
अंतिम 2 फाइनलिस्ट्स में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार बचे थे। जनता के वोट के आधार पर आखिर में सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी को विजेता घोषित किया।
मुनव्वर फारूकी को विजेता बनने पर 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपए की प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू हुंडई क्रेटा कार दी गई।
मुनव्वर फारूकी ने इससे पहले कंगना रनौत का रियलिटी शो 'लॉकअप इंडिया' जीता था। यह शो 2022 में OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर किया गया था।