Bigg Boss: ट्रॉफी से चूकीं अंकिता लोखंडे, टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाईं
TV Jan 28 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'बिग बॉस' की ट्रॉफी से चूकीं अंकिता लोखंडे
टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 'बिग बॉस 17' की विनर बनने से चूक गई हैं। वे अंतिम क्षणों में इस शो से बाहर हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
टॉप 3 फाइनलिस्ट में नहीं पहुंच पाईं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे टॉप 3 फाइनलिस्ट में जगह नहीं बना पाईं। इस मामले में वे मनारा हांडा, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार से पिछड़ गईं। उनसे पहले अरुण माशेट्टी शो से इविक्ट हो गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता लोखंडे पूरे 107 दिन तक 'बिग बॉस' के घर में रहीं
अंकिता लोखंडे ने 15 अक्टूबर 2023 को उस वक्त 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ली थी, जब इस शो के 17वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। तब से लगातार वे शो का हिस्सा रहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'बिग बॉस' में अंकिता लोखंडे ने किया एक्स-बॉयफ्रेंड को याद
'बिग बॉस' में शुरुआत से ही अंकिता अपने एक्स-बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करने के लिए चर्चा में रहीं। इसके लिए उन्हें आलोचना का शिकार भी होना पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता लोखंडे का पति विक्की जैन से झगड़ा हुआ
'बिग बॉस' के घर में अंकिता का पति और को-कंटेस्टेंट विक्की जैन से झगड़ा खूब देखने को मिला। यहां तक कि दोनों के बीच तलाक तक की बात हुई। हालांकि, दोनों को रोमांटिक होते भी देखा गया।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता लोखंडे को सास ने भी लगाई लताड़
अंकिता लोखंडे को उनकी सास ने भी जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने अंकिता द्वारा विक्की को लात मारने पर आपत्ति जताई और अंकिता की मां को भी उन्हें डांटने के लिए कहा।
Image credits: Social Media
Hindi
इन टीवी शो/फिल्मों में दिखीं अंकिता लोखंडे
39 साल की अंकिता लोखंडे को शो 'पवित्र रिश्ता' से पहचान मिली थी। उन्होंने बाद में 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' और 'बागी 3' जैसी फिल्मों में भी काम किया।