Anupama 8 Big Twist: अनुज की जिंदगी में आई अमेरिकन गर्ल, 5 साल का लीप!
TV Oct 17 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
समर का इंसाफ
समर की मौत के बाद शाह हाउस में मातम छाया हुआ है, लेकिन अनुपमा ने सबको खुश रखने की कसम खा ली है। अब अनुपमा और वनराज ने मिलकर समर को इंसाफ दिलाने निकल गए हैं।
Image credits: star plus
Hindi
पाखी और तोषू का धोखा
टीवी सीरियल अनुपमा में जल्द ही लंबा लीप आएगा। आगे अनुपमा और वनराज को उसके ही परिवार का साथ नहीं मिलेगा। पाखी और तोषू गंवाही देने से पीछे हट जाएंगे।
Image credits: star plus
Hindi
5 साल का लीप
ट्रैक में मेकर्स आगे 5 साल की लीप आएंगे। इस लीप से कपाड़िया और शाह परिवार की जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आएगा।
Image credits: star plus
Hindi
रूपाली छोड़ेंगी शो
इस रिपोर्ट से ये सवाल भी उठा है कि क्या रुपाली गांगुली लीप के बाद शो छोड़ देंगी? तो बता दे कि ऐसा नहीं होने वाला है। रुपाली तब भी शो की मैन लीड रहेंगी।
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी की वापसी
सीरियल में मालती देवी यानी गुरु मां की एंट्री हो गई है। मालती अपने बेटे अनुज के प्यार में एक खड़ूस सास बनेगी। उसे, अनुपमा का अनुज को नजरअंदाज करना बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
Image credits: Star plus
Hindi
यूके शिफ्ट होगी किंजल
किंजल शाह परिवार को छोड़कर जाने की प्लानिंग कर चुकी है। वह तोषू को समझाती है कि हम यूके शिफ्ट हो रहे हैं। घर का ये माहौल मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।
Image credits: star plus
Hindi
अनुज-अनुपमा होंगे अलग
शो लीप की ओर बढ़ रहा है, हमें अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नए मोड़ देखने को मिलेंगे। अनुपमा से दोबारा अलग होने का ये दर्द अनुज बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
Image credits: star plus
Hindi
वनराज-अनुपमा रहेंगे साथ
अनुपमा, वनराज के पास वापस लौट आती है क्योंकि उसकी याददाश्त कमजोर हो गई है। बापूजी और बा अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाते हैं कि वह वनराज के पास रहे।
Image credits: star plus
Hindi
अमेरिकन गर्ल की एंट्री
मालती देवी अनुज के लिए पीड़ा नहीं देख सकती। वो अनुज की एक अमेरिकन दोस्त को उसके साथ अच्छा समय बिताने के लिए यहां बुलाती हैं। जल्द शो में अमेरिकन गर्ल की एंट्री होगी।