देविका का वन नाइट स्टैंड, Anupama ने अपनी ही दोस्त को बनाया मोहरा?
TV Oct 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
अनुपमा का बड़ा ट्विस्ट
टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। समर की मौत के बाद कहानी पूरी तरह पलट गई है। अभी एक बड़ा ट्विस्ट आने बाकी है।
Image credits: star plus
Hindi
अनुपमा और देविका का नया प्लान
टीवी सीरियल अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शक एक दिलचस्प मोड़ की उम्मीद कर सकते हैं। क्योंकि अनुपमा और देविका का नया प्लान सामने आएगा।
Image credits: star plus
Hindi
मास्टर प्लान
ऐसा लगता है कि देविका और अनुपमा ने सोनू और सुरेश के अपराध को रंगे हाथों पकड़ने और सबके सामने उजागर करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है।
Image credits: star plus
Hindi
देविका का वन नाइट स्टैंड
देविका ने खुलासा किया कि वह अपने न्यूज चैनल के लिए विक्की का इंटरव्यू लेना चाहती है। विक्की, देविका को अपने होटल में वन नाइट स्टैंड के लिए भी ऑफर देता है।
Image credits: star plus
Hindi
देविका हुई सहमत
इधर देविका अनिच्छा से सहमत होती है क्योंकि उसे, उन्हें पकड़ना है और उनकी वास्तविकता को उजागर करना है। देविका और अनुपमा का बड़ा प्लान है।
Image credits: star plus
Hindi
होगा पर्दाफाश?
क्या देविका अपनी ही योजना में फंस जाएगी? क्या देविका और अनुपमा सभी गंदे मामलों का पर्दाफाश कर पाएंगे?