Hindi

Anupama का फूटा सिर, यशदीप की मां हुई घायल, अब आया सबसे बड़ा Twist

Hindi

अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज़

टीवी के सबसे पसंदीदा डेली सोप अनुपमा का न्यू प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। मनडे स्पॉयलर में कई अप्रत्याशित घटनाएं घटित होंगी ।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने दिखेगा बड़ी ट्विस्ट

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में अब ज़बरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को बताया ट्रॉफी के लिए नाकाबिल

अनुपमा स्पॉयलर में सुपरस्टार शेफ में अनुपमा को नापंसद करने वाला जज 'स्पाइस एंट चटनी' रेस्त्रां पहुंचेगा और ट्रॉफी वापस ले लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

जज ने लगाई अनुपमा की क्लास

जज अनुपमा को रेस्तरां के अंदर जमकर खऱीखोटी सुनाता है। इस दौरान रूपाली उन्हें अपनी सफाई पेश करती है, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनता।

Image credits: Our own
Hindi

अनुपमा पर भड़के रेस्तरां के ग्राहक

रेस्तरां में बिरयानी में काकरोच की खबर आग की तरह फैल जाती है । इस बीच यहां खूब भीड़ इकठ्ठी हो जाती है । सभी कहते हैं कि तुम लोगों को इतना गंदा खाना परोसती हो ।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा पर अचानक की पत्थरों की बारिश

रेस्तरां के बाहर भीड़ अचानक से उग्र हो जाती है। इस बीच कई लोग पत्थरों से हमला कर देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

खुद की चिंता छोड़ अनुपमा ने बचाया बीजी को

यशदीप की मां को ये पत्थर लगते हैं। अनुपमा भी घायल हो जाती है, हालांकि वो बीजी को बचाने के लिए दौड़ती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा हो जाती है बेहोश

प्रोमो वीडियो में ये भी नज़र आता है कि अनुपमा अचानक बेहोश हो जाती है। उसे अनुज संभालता है। ये सब देखकर यशदीप का पारा चढ़ जाता है।

Image credits: Social Media

Munawar Faruqui ने की दूसरी शादी! जानिए कौन हैं उनकी सेकंड वाइफ?

Anupamaa को छोड़ लोग कर रहे इन पाकिस्तानी शोज को पसंद, देखें List

Shehnaaz Gill से डेटिंग ! बहुत अच्छा फील कर रहा ये टॉप सिंगर

मुनव्वर फारूकी-दलजीत कौर, जानिए किन सेलेब्स ने शादी को दिया दूसरा मौका