Hindi

Shehnaaz Gill से डेटिंग ! बहुत अच्छा फील कर रहा ये टॉप सिंगर

Hindi

शहनाज़ गिल कर रहीं गुरु रंघावा को डेट !

बिग बॉस 13 की सबसे पॉप्युलर कंटस्टेंट शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) और पंजाबी टॉप सिंगर में शुमार गुरु रंधावा के डेटिंग की अफवाहें हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रंघावा-गिल की जोड़ी है हिट

गुरु रंघावा औऱ शहनाज गिल अक्सर पार्टियों में साथ जाते हुए दिखते हैं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल होते हैं ।

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

गुरु रंघावा को भाती हैं अफेयर की अफवाहें

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरु रंघावा ने अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

गुरु को मुफ्त में मिल जाती है पब्लिसिटी

गुरु रंघावा ने अपनी बात में आगे जोड़ा कि मुझे दुनिया भर की खूबसूरत लड़कियों के साथ नाम जोड़ा जाता है। इससे बेहतर क्या हो सकता है, मुझे तो बिना कुछ करे लाइम लाइट मिल जाती है।

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

अफवाहों को एंजॉय करते हैं गुरु रंघावा

मैं चाहता हूं कि लोग मेरी डेटिंग की अफवाहें उड़ाते रहे।भले ही मैं अभी किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगली खबर की वजह से मैं जल्द ही फिर किसी दिन डेटिंग शुरू कर सकता हूं।

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

म्यूजिक वीडियो रिलीज़ होने के बाद बने बेस्टी

गुरु रंघावा औऱ शहनाज गिल की डेटिंग की अफवाहें पिछले साल शुरू हुईं जब उन्होंने शहनाज गिल के साथ रोमांटिक वीडियो सॉन्ग मूनराइज रिलीज किया था।

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

शहनाज़ गिल की मूवी की स्क्रीनिंग में दिखे गुरु रंघावा

इसके बाद गुरु रंधावा, एक्ट्रेस शहनाज गिल की फिल्म, थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे । उन्होंने रेड कार्पेट पर साथ में पोज़ दिया था। इसके बाद अफवाहों को आधार मिला।

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

दूसरा एल्बम के रिलेशनशिप की खबरों ने पकड़ा ज़ोर

इस साल जनवरी में,गुरु रंघावा का म्यूजिक वीडियो  सिंगल सनराइज़ रिलीज़ हुआा था  । इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने ज़ोर पकड़ा था । 

Image credits: @ShehnaazGill
Hindi

शहनाज गिल को नहीं किसी पर भरोसा

इससे पहले, रेड एफएम के साथ एक इंटरव्यू में, शहनाज़ गिल ने प्यार और रिलेशनशिप पर कहा था कि “कोई भी भरोसेमंद नहीं है। हर कोई सेल्फिश है । 

Image credits: our own

मुनव्वर फारूकी-दलजीत कौर, जानिए किन सेलेब्स ने शादी को दिया दूसरा मौका

YRKKH Spoiler Alert: अभीरा ऐसे बचाएगी अरमान की जान

Anupamaa के 2 Twist: इस वजह से अनु का हाल होगा बेहाल

Anupama के साथ वनराज का cold war खत्म ! सुधांशु पांडे ने दी अपडेट