TV

Anupama के साथ वनराज का cold war खत्म ! सुधांशु पांडे ने दी अपडेट

Image credits: instagram

TRP लिस्ट में NO 1 है अनुपमा

राजन शाही के डायरेक्शन में अनुपमा सीरियल ने टीआरपी में टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है।

Image credits: instagram

सुधांशु और रूपाली में विवाद की खबरें

अनुपमा के लीड एक्टर सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली के बीच बहुत अच्छे रिलेशन नहीं होने की बातें कहीं जाती हैं ।

Image credits: Our own

सुधांशु पांडे ने किया खुलासा

सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट पर सुधांशु पांडे ने अनुपमा यानि रूपाली गांगुली से कोल्ड वॉर के बारे में खुलकर राय रखी है।

Image credits: instagram

अनुपमा और वनराज के बीच रिश्तों में खटास

अनुपमा की वनराज का रिश्ता तो हमेशा से कड़वाहट भरा रहा है। लेकिन शो के बाहर भी दोनों के रिश्तों में खटास की बातें कहीं जाती हैं।

Image credits: Our own

रूपाली गांगुली से कोल्ड वार पर बोले सुधांशु पांडे

सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर सुधांशु पांडे ने रूपाली गांगुली के साथ कोल्ड वॉर होने पर रिएक्ट किया है।

Image credits: instagram

सीन सूट करते समय दो एक्टर में हो जाते हैं मतभेद

सुधांशु पांडे ने बताया कि दो एक्टर के बीच सीन के पिक्चराइजेशन में कई बार मतभेद हो जाते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि एक्टर के बीच भी कोई प्रॉब्लम है।

Image credits: instagram

सुधांशु पांडे ने मानी रूपाली गांगुली से विवाद की बात

रूपाली गांगुली के साथ सीन फिल्माते समय कई बार बहस हो जाती थी। लेकिन ऐसा तो अक्सर एक्टर्स के बीच होता रहता है।

Image credits: Our own

सुधांशु ने बताई सच्चाई

रूपाली गांगुली के साथ सीन फिल्माते समय कई बार बहस हो जाती थी। लेकिन ऐसा तो अक्सर एक्टर्स के बीच होता रहता है।

Image credits: star plus

सुधांशु ने बताई सेट के हालात

रूपाली गांगुली के साथ सीन फिल्माते समय कई बार बहस हो जाती थी। लेकिन ऐसा तो अक्सर एक्टर्स के बीच होता रहता है।

Image credits: star plus

सेट के गर्मा गर्मी को बना दिया फसाना

सुधांशु पांडे ने अपी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसी ने सेट पर रूपाली के साथ उन्हें बहस करते देखा होगा, इसके बाद रूमर्स फैलाना शुरु कर दिया होगा ।

Image credits: star plus

रुपाली गांगुली से नहीं कोई विवाद

रूपाली गांगुली के साथ उन्होंने पर्सनल रिश्तों में कड़वाहट होने से कतई इंकार किया है ।

Image credits: instagram