8 TV शो का TRP में बंटाधार, जून में लगेगा इनपर ताला, चौंका देंगे 2 नाम
TV May 26 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. पांड्या स्टोर
टीवी सीरियल पांड्या स्टोर को लेकर खबर है कि ये ऑफ एयर होने जा रहा है। 23 मई को इस सीरियल की स्टारकास्ट ने आखिरी एपिसोड शूट किया था। दर्शक काफी शॉक्ड हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. श्रीमद रामायण
जोर-शोर से शुरू हुए टीवी सीरियल श्रीमद रामायण अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया। टीआरपी में भी शो अपनी जगह नहीं बना पाया। अब मेकर्स शो को बंद करने की प्लानिंग करने पर विचार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. दबंगी
टीवी शो दबंगी पर भी ऑफ एयर होने का खतरा है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो को टीआरपी लिस्ट में जगह नहीं मिल रही है और मेकर्स अब बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. तेरी मेरी डोरियां
टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां काफी पॉपुलर हो गया था, लेकिन अचानक इसकी हालत खस्ता हो गई। लीप के बावजूद इसे कोई फायदा नहीं मिला। मेकर्स शो को ऑफ एयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. कुछ रीत जगत की ऐसी भी
कुछ रीत जगत की ऐसी शो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। हाल ही में शुरू हुए सीरियल की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। गिरती TRP को देखते हुए इसे भी बंद किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
6. कयामत से कयामत तक
कयामत से कयामत तक शो की स्टोरी लाइन दर्शकों को बोर कर रही है। टीआरपी लिस्ट में शो नजर नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है ये भी जून में बंद हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
7. आंगन अपनों का
बाप-बेटियों के रिश्तों पर बेस्ड शो आंगन अपनों का भी टीआरपी लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है। बोरिंग कहानी और दर्शकों द्वारा नकारे जाने के बाद इसे भी बंद करने की प्लानिंग हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
9. खट्टा मीठा प्यार हमारा
खट्टा मीठा प्यार हमारा टीवी सीरियल ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पा रहा है। खबरों की मानें तो मेकर्स इसे जल्दी ऑफ एयर करने की सोच रहे हैं।