Hindi

GHKPM का महा Twist, Shakti Arora के रिप्लेस पर आ गई कंफर्म खबर

Hindi

GHKPM में लीप पर अपडेट

गुम है किसी के प्यार में ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) में 10 से 12 साल लीप की बातें कहीं जा रहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

सभी कलाकारों को रिप्लेस किए जाने की थी खबरें

भाविका शर्मा को छोड़कर सीरियल के ज्यादातर कलाकारों को रिप्लेस किए जाने की अफवाहें थीं।

Image credits: instagram
Hindi

शक्ति अरोड़ा के फैंस में नाराज़गी

अपने फेवरेट स्टार को सीरियल से हटाए जाने को लेकर फैंस में नाराज़गी भी देखी जा रही थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विरोध भी जताया जा रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

लीप का आइडिया किया गया ड्रॉप

अब इस सीरियल के मेकर राजेश राम सिंह ने टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए साफ किया है कि सीरियल में कोई लीप नहीं ला जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

शक्ति अरोड़ा को नहीं किया जाएगा शो से बाहर

राजेश राम सिंह ने शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस किए जाने की खबरों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा की लीप या शक्ति अरोड़ा को बदले जाने की कोई संभवाना नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान की है ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी

शक्ति अरोड़ा टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में ईशान का किरदार निभा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेकर ने शक्ति अरोड़ा को किया कंफर्म

शक्ति अरोड़ा ने जब मेकर से उन्हें रिप्लेस किए जाने के बारे में पूछा तो मेकर  ने  उन्हें साफ किया है कि फिलहाल बदले जाने की कोई प्लानिंग नहीं है। 

Image credits: instagram

Top Actress हुई Casting couch का शिकार ! ऐसी डिमांड सुनकर उड़े होश

Anupama Spoiler: अनुपमा की Insulte, Viral Video देख अनुज के उड़े होश

मई के आखिरी वीकेंड/वीक में OTT धमाका, देखें ये 6 धांसू फ़िल्में- सीरीज

Ramayana में बनी सीता, होटल में हुई Insult,अब Virat Kohli को किया कॉपी