Anupama के Viral Video पर भड़का अनुज, इसे बताया कांड का जिम्मेदार
TV May 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
अनुपमा को मिला सम्मान
अनुपमा में अब तक दर्शकों ने देखा कि सुपरस्टार शेफ कॉम्पीटिशन के विनर बनने के बाद रूपाली गांगुली ( अनुपमा ) बेहद खुश हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा की हुई बड़ी इंसल्ट
अनुपमा के अवार्ड जीतने के बाद स्पाइस और चटनी रेस्तरां में फेमस फूड क्रिटिक आते हैं। इस दौरान उनहें वेज वियरानी में कॉकरोच मिलता है। इसके बाद अनुपमा से ट्राफी वापस ले ली जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ने तलाशी रेस्तरां में किसने की गलती
स्पाइस और चटनी रेस्तरां में की ये घटना का वीडियो देखकर अनुज इसकी वजह तलाशता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने ली खुद जिम्मदारी
अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, अनुस से आध्या को मिलकर आने के लिए कहती है। साथ ही वो इन हालातों को संभालने की बात भी कहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा से ट्राफी वापस लेने पर तमतमाया अनुज
वहीं अनुज घर लौटता है, वहीं रेस्तरां की घटना के लिए अनु को जिम्मेदार ठहराते हुए कहता के वो कैसे इतनी Irresponsible हो सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा का ध्यान हटते ही हुई गलती
अनुज आगे कहता है कि अनु ने ही आध्या का केट काटते समय उसे वीडियो कॉल किया था। इससे अनुपमा उससे बात करने चली जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
वीडियो कॉल की वजह से हुई गड़बड़ी
अनुज आगे कहता है कि अनु ने ही आध्या का केट काटते समय उसे वीडियो कॉल किया था। इससे अनुपमा उससे बात करने चली जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज ने बताया कहा हुई भूल
फूट क्रिटिक गेस्ट को तोशू विरयानी परोसता है,उसमें कॉकरोच मिलता है। ये केवल लापरवाही का नतीजा है। जब क्रिटिक आए थे तो पूरा ध्यान उन पर ही होना चाहिए था।