TV

YRKKH में नया Twist,अभिरा की पोद्दार हाउस में एंट्री,रूही का क्या होगा

Image credits: Social Media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हर दिन कुछ नया घटित हो रहा है।

Image credits: Social Media

अरमान-रूही की शादी की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

Image credits: Social Media

दादीसा से टकराने को कोई तैयार नहीं

अरमान भले ही इस शादी से खुश नहीं है, लेकिन दादीसा की जिद के आगे फैमिली का कोई मेंबर आवाज़ नहीं उठा पा रहा है।

Image credits: Social Media

अपने एक्स हसबैंड की शादी कराएंगी अभिरा

अरमान-रूही की शादी का जिम्मा उठाने वाली वेडिंग प्लानर कंपनी में अभिरा का ये पहला जॉब है। अब एक्स हसबैंड की शादी की पूरी तैयारी अभिरा ही कर रही है।

Image credits: Social Media

क्या रूही का टूटेगा दिल

पोद्दार हाउस में अभिरा की रिएंट्री होते ही अरमान और रूही की शादी पर ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

Image credits: Social Media

पोद्दार हाउस में टीम मेंबर के जागेंगे अरमान

दरअसल पोद्दार हाउस के दूसरे मेंबर मनोज, माधव, मनीषा, कृष, आर्यन और कियारा भी अरमान और रूही के शादी के खिलाफ हैं ।

Image credits: Social Media

अभिरा की वापसी से बदलेंगे हालात

अब जब अरमान की पहली पत्नी अभिरा पोद्दार हाउस में वापसी करेगी तो सभी की उम्मीदें फिर जाग सकती हैं।

Image credits: Social Media