TV

YRKKH Spoiler Alert: अभीरा ऐसे बचाएगी अरमान की जान

Image credits: Social Media

अरमान कर रहा दूसरी शादी

YRKKH में इन दिनों ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस में रूही-अरमान की शादी की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें कुछ लोग खुश हैं और कुछ उदास हैं।

Image credits: Social Media

इस वजह से अभीरा का हुआ बुरा हाल

वहीं अभीरा ढेर सारी परेशानियों में घिर जाएगी। उसे जॉब नहीं मिल रही, तो वहीं वो अरमान की दूसरी शादी की खबर से टूट जाएगी। इसके बाद अभीरा, अरमान और रूही की वेडिंग प्लानर बनेगी।

Image credits: Social Media

यह शख्स करेगा अरमान की शादी की प्लानिंग

अभीरा इतने कम समय में पूरी शादी की प्लानिंग करने की पूरी कोशिश कर रही है। अभीरा एक वीडियोग्राफर बनेगी और अरमान-रूही के स्पेशल मोमेंट को कैप्चर करेगी।

Image credits: Social Media

इस वजह से टूटेगा अभीरा का दिल

अरमान, अभीरा से कहेगा कि रूही से शादी करना सही फैसला है। ये सुनकर अभीरा का दिल टूट जाएगा। हालांकि, वो नौकरी करती रहेगी। वहीं रूही, अरमान के लिए शादी में पहनने के लिए कपड़े लाएगी।

Image credits: Social Media

अभीरा बचाएगी अरमान की जान

फिर अभीरा, अरमान की जान बचाएगी। दरअसल वो टाई की गांठ को बांधेगा, लेकिन किसी कारण से उसका दम घुटने लगेगा। अभीरा उसे बचाने के लिए आएगी और कैंची से टाई काट देगी।

Image credits: Social Media

इस वजह से अभीरा पर भड़की रूही

वहीं रूही, अभीरा पर चिल्लाने लगेगी कि वो उनके कमरे में बिना खटखटाए क्यों घुस आई। रूही गुस्से में है कि अभीरा ने अरमान की जान बचाई और उसके करीब आ गई।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा छोटी ड्रेस पहनकर पहनकर सबके बीच में खड़ी होगी। इस दौरान हर कोई उसे नाचने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन वह डरी और सहमी है।

Image credits: Social Media

अरमान करेगा अभीरा की मदद

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभीरा आने वाले दिनों में डांस बार तक का काम करने के लिए राजी हो जाएगी, लेकिन अरमान उसे इस परेशानी से निकाल लेगी।

Image credits: Social Media