दलजीत कौर ने 2023 में निखिल से दूसरी शादी की थी। हालांकि, कहा जा हा है कि उनका यह रिश्ता भी सही नहीं चल रहा है।
करण सिंह ग्रोवर ने भी जेनिफर विंगेट से शादी टूटने के बाद बिपाशा बसु से दूसरी शादी की है।
हितेन तेजवानी ने भी गौरी तेजवानी से दूसरी शादी की है।
नीलम कोठारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नीलम ने समीर कोठारी से दूसरी शादी की है।
श्वेता तिवारी का पहला तलाक 2007 में हुआ था और फिर 2019 में उनकी दूसरी शादी से भी तलाक हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है। हालांकि, उनकी यह शादी इतनी सीक्रेट रही कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी है।
संजीव सेठ ने लता से दूसरी शादी की है। दोनों को ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर प्यार हुआ था।
YRKKH Spoiler Alert: अभीरा ऐसे बचाएगी अरमान की जान
Anupamaa के 2 Twist: इस वजह से अनु का हाल होगा बेहाल
Anupama के साथ वनराज का cold war खत्म ! सुधांशु पांडे ने दी अपडेट
YRKKH में नया Twist,अभिरा की पोद्दार हाउस में एंट्री,रूही का क्या होगा