Hindi

इन 10 TV शोज का 2024 में रहा जलवा, जबरदस्त ट्विस्ट से किया इम्प्रेस

Hindi

2024 में 10 टीवी शोज का जलवा

2024 में टीवी की दुनिया में कई सीरियलों ने जलवा दिखाया। इस पैकेज में आपको उन शोज के बारे में बता रहे हैं, जो टीआरपी टॉप 10 में रहे।

Image credits: instagram
Hindi

10. कुंडली भाग्य

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य ने पूरे साल दर्शकों का दिल जीता। श्रद्धा आर्या के इस शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले। शो अभी भी जारी है। शो ने टीआरपी रेटिंग में भी जगह बनाई।

Image credits: instagram
Hindi

9. काव्या: एक जज्बा एक जुनून

सुम्बुल तौकीर का ये शो भी दर्शकों को काफी पसंद आया। हालांकि, शो को टीआरपी में टॉप रेटिंग नहीं मिली, फिर भी इसे पसंद किया गया। शो अब बंद हो चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

8. कथा अनकही

अदिति शर्मा और अदनान खान का शो कथा अनकही काफी पसंद किया गया। दर्शकों को शो में दिखाए गए जबरदस्त ट्विस्ट भी पसंद आए। शो को रेटिंग भी अच्छी मिली। शो अब बंद हो चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

7. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का उल्टा चश्मा हर किसी का फेवरेट शो है। शो लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। जेठालाल-बापूजी की कॉमेडी भी पसंद आ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

6. उड़ने की आशा

नेहा हरसोरा-कंवर ढिल्लों का शो उड़ने की आशा की कहानी में दिखाएं जा रहे बड़े-बड़े ट्विस्ट काफी पसंद किए जा रहे हैं। शो को टीआरपी में अच्छी रेटिंग मिली।

Image credits: instagram
Hindi

5. मेरा बलम थानेदार

श्रुति चौधरी-शगुन पांडे का सीरियल मेरा बलम थानेदार में सबसे ज्यादा थ्रिलर देखने को मिल रहा है। शो की टीआरपी रेटिंग में भी जगह मिल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

4. लाफ्टर शेफ्स

भारती सिंह-कृष्णा अभिषेक के लाफ्टर शेफ्स ने तो जमकर रंग जमाया। इसमें खाना बनाने के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया। शो का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। रोहित पुरोहित-समृद्धि शुक्ला का शो 2024 में टीआरपी रेटिंग में टॉप में बना रहा।

Image credits: instagram
Hindi

2. गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा के शो गुम है किसी के प्यार में अपनी कहानी और टीआरपी रेटिंग की वजह से सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। शो की कहानी में हर दिना नया तड़का लगाया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

1. अनुपमा

रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में सालभर कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिला। शो ने 2024 में टीआरपी में हमेशा टॉप पर जगह बनाए रखी है। इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram

इन 10 वेब सीरीज ने मारी OTT पर बाजी, सबको पछाड़ ये बनी NO.1

इन 8 एक्ट्रेस को दिखाया ठेंगा, urfi javed बनेंगी एकता कपूर की नागिन 7

Anupamaa-GHKKPM का हुआ बुरा हाल, TRP रिपोर्ट में इस शो ने मारी बाजी

YRKKH SPOILER: इस वजह से पोद्दार हाउस में हंगामा करेगी अभीरा