Hindi

YRKKH SPOILER: इस वजह से पोद्दार हाउस में हंगामा करेगी अभीरा

Hindi

यह लोग कराना चाहते हैं अभीरा-अरमान का तलाक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब हंगामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मनीष-अबीर दोनों अभीरा और अरमान का तलाक कराने में लगे हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से टूट रहा अरमान-अभीरा का रिश्ता

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा गोयनका परिवार के साथ घर चली जाएगी। इसके बाद पोद्दार हाउस में माधव सबसे कहेगा कि अभीरा-अरमान का रिश्ता अकड़ की वजह से टूट रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स लगाएगा कावेरी को फटकार

फिर माधव अपनी मां कावेरी को भी फटरकार लगाएगा। वो कहेगा कि आपने अभीरा के जख्मों पर नमक डाला है। यह सुनकर सभी चुप हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी की बातों में आकर यह कदम उठाएगी अभीरा

दूसरी तरफ अभीरा सभी की बातों में आकर डिवॉर्स पेपर्स पर साइन कर देगी। इसके बाद वो पेपर्स लेकर अबीर पोद्दार हाउस जाएगा। इस दौरान अरमान और उसकी खूब बहस होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से होगा अभीरा का बुरा हाल

वहीं अभीरा का भी बुरा हाल होता है। ऐसे में वो घर की सारी मिर्च और चिली सॉस खा जाती है। इसके बाद वो शराब को पानी समझकर पी जाती है। इसके बाद उसे नशे हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से खूब तमाशा करेगी अभीरा

फिर वो नशे में सीधा पोद्दार हाउस जाएगी और खूब तमाशा करेगी। इसके बाद वो दादी सा को भी खूब सुनाएगी। इसके बाद वो घर के हर सदस्य को खरी खोटी सुनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अरमान भी अभीरा के घर के बाहर जाएगा और उसे बाहर आने के लिए कहता है। ऐसे में देखना खास होगा कि जब अरमान को अभीरा के तमाशे के बारे में पता चलेगा, तो क्या होगा।

Image credits: Social Media

YEAR ENDER 2024: जानिए कौन हैं OTT के सबसे महंगे स्टार?

Tiktok और रील्स ने लड़की को बनाया हीरोइन, OTT पर बवाल काट रही वेब सीरीज

Bigg Boss के 8 कंटेस्टेंट्स खा चुके जेल की हवा, आखिरी नाम करेगा हैरान

BIG TWIST: क्या इस वजह से नहीं हो पाएगी Jhanak-अनिरुद्ध की शादी