Hindi

Reel वाली लड़की ने की ऐसी एक्टिंग, दे डाली 2024 की सबसे बड़ी वेब सीरीज

Hindi

सुर्खियां बटोर रही वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार'

हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' खूब सुर्खियां बटोर रही है। दर्शक इस सीरीज को खूब पसंद कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेब सीरीज की हीरोइन खींच रही सबका ध्यान

'ठुकरा के मेरा प्यार' की हीरोइन लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। इस हीरोइन का नाम है संचिता बसु, जो रील्स बनाते-बनाते हीरोइन बन गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बिहार की रहने वाली हैं संचिता बसु

संचिता बसु बिहार के सलखुआ प्रखंड की रहने वाली हैं। हालांकि, 24 मार्च 2004 को जन्मी संचिता भागलपुर में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने माउंट कार्मल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिकटॉक वीडियो बनाते-बनाते हीरोइन बनीं संचिता

संचिता बसु ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टिकटॉक पर वीडियो बनाने से की थी। बाद में उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपने खूब फॉलोअर्स बढ़ाए।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन फिल्म में नज़र आ चुकीं संचिता बसु

संचिता बसु ने 2022 में रिलीज हुई तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में काम किया था। फिल्म में महेश अचंता और कुंदन एलेक्सजेड की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

अब OTT पर धूम मचा रहीं संचिता बसु

'ठुकरा के मेरा प्यार' के जरिए संचिता बसु OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही हैं। उन्होंने इसमें शान्विका चौहान नाम का किरदार निभाया है, जो दबंग टाइप की लड़की है। लेकिन दिल से सॉफ्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

19 एपिसोड की सीरीज है 'ठुकरा के मेरा प्यार'

22 नवम्बर को रिलीज हुई 'ठुकरा के मेरा प्यार' के पहले सीजन के 19 एपिसोड रिलीज किए गए हैं। अगर देखा जाए तो एपिसोड के मामले में यह अब तक की सबसे लंबी इंडियन वेब सीरीज में से एक है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंस्टाग्राम पर जबरदस्त है संचिता बसु की फॉलोइंग

इंस्टाग्राम पर संचिता बसु के 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां वे रील्स, ब्रांड प्रमोशन और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अन्य एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं। 

Image credits: Instagram

Bigg Boss के 8 कंटेस्टेंट्स खा चुके जेल की हवा, आखिरी नाम करेगा हैरान

BIG TWIST: क्या इस वजह से नहीं हो पाएगी Jhanak-अनिरुद्ध की शादी

Year Ender: 2024 में इन 8 सीरीज के आए नए सीजन, जानिए नं. 1 पर कौन

YRKKH: इस वजह से फिर अरमान-अभीरा के बीच आएंगी दूरियां, आएगा बड़ा TWIST