Hindi

इन 8 एक्ट्रेस को दिखाया ठेंगा, urfi javed बनेंगी एकता कपूर की नागिन 7

Hindi

नागिन के सभी सीजन रहे सुपरिहट

नागिन के छठवें सीजन में तेजस्वी प्रकाश ने दर्शकों पर ज़बरदस्त असर छोड़ा था। वहीं अब सातवें सीजन के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Urfi Javed

उर्फी जावेद अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी है। दावा किया जा रहा कि उर्फी सीजन 7 में लीड एक्ट्रेस सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Ankita Lokhande

बिग बॉस 17 की पॉपुलर कंटस्टेंट अंकिता लोखंडे भी नागिन 7 की होड़ में शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Nimrit Kaur Ahluwalia

निमृत कौर अहलूवालिया को खतरों के खिलाड़ी के दौरान नागिन 7 के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

Kanika Mann

कनिका मान की तरफ भी एकता कपूर क झुकाव था। उन्हें इसके लिए अप्रोच भी किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी ।

Image credits: Instagram
Hindi

Priyanka Chahar Chaudhary

प्रियंका चाहर चौधरी भी नागिन बन इठलाना चाहती थीं, उनके फैन ने तो बकायदा इसका ऐलान भी कर दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

Sumbul Tauqeer Khan

सुंबुल तौकीर खान तो नागिन बनने की तैयारी भी कर चुकी थी । उनके तो इस लुक की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी थी।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

Pratiksha Honmukhe

प्रतीक्षा होनमुखे तो खुद नागिन 7 के लिए फाइनल मान चुकी थी। वे इसका ऐलान भी कर चुकी थीं।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

Ayesha Singh

टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह भी नागिन 7 के लिए दावा कर चुकी है। हालांकि अभी तक कंफर्मेशन नहीं की गई है।

Image credits: @Riddhima Pandit
Hindi

Riddhima Pandit

रिद्धिमा पंडित भी नागिन सीजन 7 के लिए लिस्ट में शुमार थीं। वे इस शो के लिए बहुत एक्साइटेड थीं।

Image credits: @Ayesha Singh

Anupamaa-GHKKPM का हुआ बुरा हाल, TRP रिपोर्ट में इस शो ने मारी बाजी

YRKKH SPOILER: इस वजह से पोद्दार हाउस में हंगामा करेगी अभीरा

YEAR ENDER 2024: जानिए कौन हैं OTT के सबसे महंगे स्टार?

Tiktok और रील्स ने लड़की को बनाया हीरोइन, OTT पर बवाल काट रही वेब सीरीज