TV

Anupamaa Spoiler: समर की आखिरी इच्छा ऐसे पूरी करेगी अनुपमा

Image credits: Social Media

अनुपमा का हुआ बुरा हाल

'अनुपमा' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर के निधन की खबर सुनने के बाद अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है और बेहोश हो जाती है।

Image credits: Social Media

सभी लोग जाएंगे अस्पताल

अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज, अधिक और अनुज, समर का शव लेने अस्पताल जाते हैं। वहां डॉक्टर्स वनराज से समर की ऑर्गन्स को डोनेट करने की बात कहेंगे और उसे एक फॉर्म देंगे।

Image credits: Social Media

क्या समर के ऑर्गन डोनेट कर देगा वनराज

वहीं अनुज, वनराज को समझाएगा कि उसे समर के ऑर्गन डोनेट कर देने चाहिए, क्योंकि इससे किसी और के घर में खुशियां आ जाएंगी।

Image credits: Social Media

अनु रह जाएगी हैरान

वनराज, अनुज पर चिल्लाते हुए कहेगा कि उसकी वजह से समर की मौत हुई है। अनु यह सुनकर चौंक जाएगी, लेकिन अनुज उसे समझाएगा कि वहां पर क्या हुआ था।

Image credits: Social Media

डिंपी का ख्याल रखेगी अनुपमा

लेकिन अनु उसकी एक नहीं सुनेगी और दरवाजा बंद कर देगी और अकेले रहेगी, लेकिन समर की आखिरी इच्छा के कारण वो फिर से उठेगी और डिंपी का ख्याल रखेगी।

Image credits: Social Media

अनुज को कैसे सपोर्ट करेगी अनु

अनुपमा में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। वहीं अनु, डिंपी के साथ शाह हाउस में रहने का फैसला करेगी, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि वहां रह कर भी अनु अनुज को कैसे सपोर्ट करेगी।

Image credits: Social Media

क्या समर को न्याय दिलवा पाएगी अनु

ऐसा हो सकता है कि अनु समर को न्याय दिलाने का फैसला करेगी और सोनू और उसके नेता पिता के पीछे जाएगी और उन्हें सजा दिलवाने की धमकी देगी।

Image credits: Social Media