YRKKH के 3 Twists: इस वजह से अभिमन्यु नहीं करेगा अक्षरा से शादी
TV Oct 05 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शुरू हुई अभिमन्यु-अक्षरा की शादी की रस्में
ये रिश्ता क्या कहलाता में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा की मेहंदी सेरेमनी शुरू हो गई है और हर कोई इससे बहुत खुश है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुजीत मामा डालेंगे आरोही पर बुरी नजर
अब शो में दिखाया जाएगा कि मेहंदी की रस्म के दौरान सुजीत मामा आरोही पर अपनी गंदी नजर डालेंगे और बदत्मीजी करेंगे। वहीं इस बिहेवियर को अक्षरा भी नोटिस करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा मारेगी सुजीत मामा को थप्पड़
इसके बाद सुजीत मामा, आरोही की कमर पकड़ने की कोशिश करेगा। इसके बाद अक्षरा सुजीत का हाथ पकड़ लेगी और आरोही सुजीत मामा को थप्पड़ मार देगी। इसके बाद शो में जमकर हंगामा देखने को मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा का सच आया आरोही के सामने
दूसरी ओर आरोही को अक्षरा की प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट मिलेगी। फिर अक्षरा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आएगी। इसके बाद अभिमन्यु कहेगा कि वो बच्चे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु करेगा ऐसे रिएक्ट
खैर, यह एक ड्रीम सीक्वेंस हो सकता है क्योंकि अभि से कोई भी ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता, लेकिन वास्तव में अगर ऐसा होता है और अभिमन्यु-अक्षरा की शादी नहीं होती है, तो सबका क्या हाल होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभि को होगा गलतियों का एहसास
वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले समय में अभिमन्यु को अपनी गलतियों का एहसास होगा और वो अभिनव के बच्चे को स्वीकार कर लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला ट्रैक बेहद दिलचस्प होने वाला है। वहीं अभिमन्यु और अक्षरा की शादी का ट्रैक सस्पेंस से भरपूर होगा।