TV

Anupamaa में आए 3 Twist, मातम में बदली शाह परिवार की खुशियां

Image credits: Social Media

समर की हुई मौत

अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि समर की मौत हो गई है और इससे सबका बुरा हाल हो गया है। वहीं वनराज का कहना है कि अनुज की वजह से समर की जान गई है।

Image credits: Social Media

अनुज बताएगा सच

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को समर की मौत का सच बताएगा। अनुपमा और डिंपी उससे कहती हैं कि वह इस तरह के घटिया मजाक न करें।

Image credits: Social Media

सबका हुआ रो-रोकर बुरा हाल

इस दौरान तोषु और अनुज, वनराज और बापूजी का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। वहीं बेटे की मौत की खब सुनकर अनुपमा भी अपनी सुध-बुध खो बैठेगी।

Image credits: Social Media

अनुपमा नहीं करेगी सच्चाई पर भरोसा

तोशु भी अनुपमा को बताता है कि समर अब मर चुका है। अनुपमा चौंक जाती है, लेकिन उन्हें बताती है कि वो सिर्फ बेवकूफी भरे मजाक कर रहे हैं और वह अभी समर से मिली है।

Image credits: Social Media

परिवार हुआ शॉक

वो कहेगी कि समर अभी रसोई में था और उसकी बनाई खीर खा रहा था। यह बात सुनकर सभी शॉक हो जाते हैं। वहीं अनुपमा को बाद में अहसास होता है कि ऐसा असलियत में नहीं हुआ था।

Image credits: Social Media

कैसे हुई समर की मौत

वहीं वनराज चुपचाप खड़ा है और याद करता है कि कैसे समर ने अनुज को बचाने के लिए छलांग लगाई और उसे गोली लग गई। इसके वनराज भी अनुपमा को बताता है कि समर मर गया है।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

अब शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि समर के बारे में सुनकर अनुपमा खुद को कैसे संभालेगी और समर के बच्चे की मां बनने वाली डिंपी को कैसे संभालेगी।

Image credits: Social Media