Hindi

TV TRP रिपोर्ट में इन शोज ने मारी बाजी, Udne Ki Aasha का हुआ बुरा हाल

Hindi

अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' का नाम पहले नंबर पर है। इस बार इसकी रेटिंग में सुधार हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आने की वजह से इसकी रेटिंग में सुधार हुआ है। इस लिस्ट में इसका नाम दूसरे नंबर पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

उड़ने की आशा

'उड़ने की आशा' की टीआरपी काफी गिर गई है। इस लिस्ट में इस शो को तीसरी पोजीशन मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

एडवोकेट अंजली अवस्थी

'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

लक्ष्मी का सफर

'लक्ष्मी का सफर' टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

लाफ्टर शेफ 2

वहीं टीआरपी रिपोर्ट में 'लाफ्टर शेफ 2' को छठा स्थान मिला है।

Image credits: Social Media

Bhoomi Pednekar को रिप्लेस करो...The Royals Season 2 के लिए उठी मांग!

Dipika Kakar ने किया 22 TV शोज में काम, सिर्फ 4 में दिखीं लीड रोल में

इन 6 Celebs को कम उम्र में हुआ कैंसर, पांचवां नाम करेगा हैरान

वो 7 TV Stars, जिन्होंने महज 1 कारण ठुकराए बड़े रोल